सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच निकली शिव पार्वती की झांकी

in #culturallast year

अम्बेडकरनगर। टाण्डा क्षेत्र में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कालोनी में स्थित शिव मंदिर परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान भगवान शिव व माता पर्वती की भव्य झांकी निकाली गयी तथा रात भर भक्ति मय गीतों से पूरा क्षेत्र गुजायमान हो गया गायको ने एक से भक्ति गीत गाकर समा बांध दिया। इस दौरान तांडव नृत्य भी किया गया ।भोले शंकर की पूजा करो, भोले ने ऐसा डमरू बजाया ,लगन लगी महाकाल से,भोले बाबा ने डमरू बजाया आदि गीतो से पूरा क्षेत्र भक्ति के सरोवर में डूब गया ।
IMG-20230829-WA0180.jpg
इस दौरान फैक्ट्री के इकाई प्रमुख नागेश उपाध्याय ने कहाकि ऐसे कार्यक्रम से हम सभी में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भावना जागृत होती है । भक्ति कार्यक्रम मे एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी गई। जिससे रातभर श्रद्धालु भक्तों को धार्मिक वातावरण में झूमने को विवश कर दिया। भक्ति जागरण के पश्चात मंदिर परिसर में लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। फैक्ट्री के विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) करुणा करण तिवारी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अजय मिश्रा, सुदीप पाण्डेय, श्रीलकान्त पाण्डेय, कृष्णा सिंह, विवेक पाण्डेय, आरपी सोनी द्वारा भव्य झांकी प्रस्तुत किया गया।