क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों ठगने वाला अरेस्ट,

in #crypto2 years ago

नई दिल्ली/नोएडा: ऑनलाइन फर्जी वेबसाइट के माध्यम से क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को गुमराह कर देशभर में हो रही करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को साइबर क्राइम थाना नोएडा ने गिरफ्तार किया है. विगत कुछ समय से देश के भिन्न-भिन्न राज्यों के लोगों को फर्जी वेबसाइटस के माध्यम से ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर बड़े स्तर पर धन उगाही की बात प्रकाश में आ रही थी. इसी क्रम में योगेंद्र कुमार चौधरी निवासी फेज-3, रुड़की रोड मेरठ ने साइबर क्राइम थाना नोएडा गौतमबुद्ध को सूचना दी.768-512-16328897-605-16328897-1662735160371.jpg

बताया कि जुलाई 2021 को हमारी जान पहचान टेलीग्राम और व्हाट्सएप्प के माध्यम से एनी नामक महिला से हुई, जिसने अपनी वेबसाइट www.gicsingapore.com के बारे में बताया और क्रिप्टो ट्रेडिंग कर भारी मुनाफे का लालच दिया. शुरुआत में थोड़ा मुनाफा देने पर हमको विश्वास में लेकर 1,84,70000 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर दी. पुलिस ने धारा 420/120B/467/468/471 IPC व 66 डी आई०टी० एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों ठगने वाला अरेस्ट.साइबर अपराध करने वाला गिरफ्तार

साइबर थाने में दर्ज मुकदमे की विवेचना से पीड़ित के खातों से ठगी की धनराशि का रुपए 19 बैंक खातों और पेमेंट अग्रीगेटर में जाना पाया गया. तकनीकी साधनों से डाटा के विश्लेषण करने के पश्चात यह तथ्य प्रकाश में आया कि इस प्रकरण में अब तक की जांच और गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद विदेशी नागरिक (सिंगापुर) ने खुद को क्रिप्टो ट्रेडिंग एडवाईजर बताकर ठगी की है. वह खाता धारकों द्वारा 10 और 15 प्रतिशत कमीशन पर पैसे को Crypto Treading App के वॉयलेट पर डिपोजिट कराते थे और इसके उपरान्त उस पैसे को उनके द्वारा USDT में ट्रासफर कर दिया गया. Wallet Address पर ट्रांसफर कर लिया जाता था. अभी तक की जांच के क्रम में Binance के 56 वॉलेट में लगभग 25 करोड़ की धनराशि का ट्रांसफर होने का पता चला है.

Sort:  

मैंने आपकी यहां तक की सभी खबरें लाइक कर दि आप एक मेरी आईडी खोल कर सभी खबरों को लाइक कर दीजिए