सोच ईमानदार और काम में भ्रष्टाचार।

in #cruption2 years ago

सोच ईमानदार और काम में भ्रष्टाचार

लखीमपुर खीरी

नगर पंचायत सिंगाही आरो प्लांट यह हकीकत बयां कर रहे हैं चेयरमैन उत्तम मिश्रा के कार्यकाल में लगाया गया आरो चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, शुद्ध पेयजल का दावा करने वाले नगर पंचायत के जिम्मेदारों की खुली पोल, कई महीनों से बिगड़े पड़े प्लांट को अभी तक नहीं कराया गया ठीक, लाखों की लागत से लगे आरो प्लांट फांक रहे धूल, सड़क के किनारे लगे आरो प्लांट को देखकर राहगीरों व ग्रामीणों पर छेत्रीय लोगों को बड़ी राहत मिली थी, लेकिन या राहत सिर्फ चंद दिनों तक ही सीमित होकर रह गई है, क्योंकि नगर पंचायत के द्वारा लगाया गया आरोप प्लांट में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है, जिसके चलते आरो प्लांट बंद है,यदि स्थानीय लोगों की मानें तो आरो प्लांट में बड़ा खेल किया गया है,जिसके चलते आरो प्लांट कई महीनों से बंद पड़ा है, बात करें चेयरमैन उत्तम मिश्रा की तो बड़े-बड़े बैनर के तले बैठकर अपनी इमानदारी का हमेशा परिचय देते नजर आते हैं, जब इस बाबत चैयरमेन उत्तम मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने उस प्लांट को तरफ धयान नही दिया है, और भी तमाम काम होते है,उसको ठीक कराया जाएगा, जब जानकारी करने की कोशिश की गई कितने लागत में यह प्लांट लगाया गया है,तब बताया इसकी जानकारी अखिलेश बाबू से कर लिजीये, जब अखिलेश बाबु से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तीन साल पहले यह प्लांट लगा था, अगर खराब है तो ठीक कराया जाएगा,जब कितनी लागत से बना था इसकी जानकारी की गई तो बताया फ़ाइल का बहाना बता कर बात को टाल दिया गया,Screenshot_2022-08-10-20-52-04-01.jpg अब देखने वाली बात यह होगी क्या जनता की सुविधा के लिए लगाए वाटर प्लांट यूँही धूल फांकता रहेगा,य फिर इसको ठीक कराया जाएगा।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.

आपने मुझे फॉलो किया है