CRPF जवान नरेश जाट सुसाइड केस: आंदोलन जारी, गतिरोध बरकरार, 46 घंटे बाद भी मोर्चरी में रखा है शव

in #crpf2 years ago

राजस्थान के जोधपुर जिले में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान द्वारा सरकारी इंसास राइफल से गोली मारकर आत्महत्या (Suicide ) कर लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
CRPF जवान नरेश जाट सुसाइड केस को लेकर आंदोलन हुआ तेज: जोधपुर के करवड़ थाना इलाके में स्थित सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले नरेश जाट (Naresh Jat Suicide Case) का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के तीसरे दिन बुधवार को सुबह तक भी नरेश जाट के परिजनों और समाज के लोगों ने उसका शव नहीं उठाया. इस मामले को लेकर जोधपुर में डेरा डालकर बैठे आरएलपी प्रमुख एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने कहा है कि सात सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होने तक शव नहीं उठाया जायेगा.

लेटेस्ट खबरेंमनीक्रिकेटफूडमनोरंजनअजब-गजबफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्टदुनियाराशिNews18 Minisसाहित्यदेशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#RestartRightNerolac #ACKC#CryptoKiSamajhCryptocurrencyNetra Suraksha

HOME/NEWS/RAJASTHAN/CRPF JAWAN NARESH JAT SUICIDE CASE DEAD BODY KEPT IN MORTUARY EVEN AFTER 46 HOURS HANUMAN BENIWAL CAMPED IN JODHPUR RJSR

CRPF जवान नरेश जाट सुसाइड केस: आंदोलन जारी, गतिरोध बरकरार, 46 घंटे बाद भी मोर्चरी में रखा है शव

सीआरपीफ के जवान नरेश जाट के पिता बोले-मुझे मेरा बेटा जिंदा चाहिए.

CRPF जवान नरेश जाट सुसाइड केस को लेकर आंदोलन हुआ तेज: जोधपुर के करवड़ थाना इलाके में स्थित सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले नरेश जाट (Naresh Jat Suicide Case) का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के तीसरे दिन बुधवार को सुबह तक भी नरेश जाट के परिजनों और समाज के लोगों ने उसका शव नहीं उठाया. इस मामले को लेकर जोधपुर में डेरा डालकर बैठे आरएलपी प्रमुख एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने कहा है कि सात सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होने तक शव नहीं उठाया जायेगा.

Follow us on

a {color:#000000}body {line-height:0;margin:0;background:transparent;}#google_image_div {overflow: hidden;position: absolute;}body{visibility:hidden} " id="google_ads_iframe_3" style="margin: auto; padding: 0px !important; box-sizing: border-box; position: absolute; border: 0px !important; display: block; height: 250px; max-height: 100%; max-width: 100%; min-height: 0px; min-width: 0px; width: 300px; inset: 125px 0px 0px 150px; transform: translate(-50%, -50%);">

NEWS18 RAJASTHANLAST UPDATED : JULY 13, 2022, 10:07 IST

REPORTED BY :चंद्र शेखर व्यास

EDITED BY :SANDEEP RATHORE

जोधपुर. सीआरपीएफ के जवान नरेश जाट (CRPF Jawan Naresh Jat Suicide Case) का शव घटना के तीसरे दिन बुधवार को भी सुबह तक परिजनों ने नहीं लिया है. मृतक जवान के परिजन और समाज के लोग 7 सूत्री मांगें पूरी नहीं होने तक शव उठाने से इंकार कर चुके हैं. इस मुद्दे को लेकर आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) आंदोलन करने के मूड में नजर आ रहे हैं. वे जोधपुर में ही डेरा डाले हुये बैठे हैं. वहीं गत वर्ष आत्महत्या करने वाले सीआरपीएफ के एसआई विकास कुमार की पत्नी कविता देवी भी जोधपुर पहुंच चुकी है. वह भी अपने पति की मौत का इंसाफ मांगने चूरू जिले के राजगढ़ तहसील के गांव घनाऊ से आई है.

मृतक के पिता लिखमाराम ने कहा कि मेरा बेटा मैंने सीआरपीएफ को जिंदा सौपा था. मुझे मेरा बेटा जिंदा चाहिए. मैं किसी भी तरह के मुआवजे या पैसे का भूखा नहीं हूं. मुझे न्याय चाहिए. उन्होंने कहा कि शव उठाने को लेकर जो निर्णय हनुमान बेनीवाल करेंगे उन्हें वह मान्य होगा. इस बीच मंगलवार रात को दिल्ली से जोधपुर आए सीआरपीएफ के आईजी आरके यादव, राजस्थान के सीआरपीएफ आईजी विक्रम सहगल और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी ईस्ट डॉक्टर अमृता दुहान के साथ प्रदर्शनकारियों की करीब ढाई घंटे वार्ता हुई लेकिन वह बेनतीजा रही.नागौर सांसद एवं आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. उनमें अवसाद कैसे उत्पन्न हो रहा है. इस पर चिंतन करने की आवश्यकता है. जोधपुर सीआरपीएफ प्रशिक्षण केन्द्र में 3 वर्षों में 3 आत्महत्या हो चुकी हैं. नरेश जाट का शव तब तक नहीं उठाएंगे जब तक की उनकी सभी मांगें नहीं मान ली जाती.n4035412041658584174649234d75143961df037918d0863dac472ecaddebd5d75187eddb78e4bf21a349e6.jpg

Sort:  

महोदय मेरी तरफ से आपकी पिछले दिबस की सभी पोस्ट को like और follow किया गया है यही सहयोग की आशा मे भी आपसे चाहता हूँ🙏🙏🙏🙏🙏🙏