सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, खतरे से बाहर

in #crpf8 months ago

CRPF.PNG

  • सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, खतरे से बाहर
  • गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल किया था रैफर

मंडला। मंडला जिले में पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों में पंच, सरपंच एवं पार्षद के रिक्त पदों के लिए 5 जनवरी को मतदान कराया गया। मंडला में हुए उपनिर्वाचन के लिए बालाघाट में तैनात एक सीआरपीएफ जवान को तैनात किया गया था। जहां सीआरपीएफ बटालियन जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जवान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सीआरपीएफ जवान को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को जबलपुर रेफर किया गया है।
CRPF-Jawan.jpg

जानकारी अनुसार शुक्रवार की शाम को जिला मुख्यालय के नजदीक राजीव कालोनी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि सीआरपीएफ जवान बालाघाट में तैनात सीआरपीएफ की 7 वीं बटालियन का जवान था। जवान का नाम परशुराम बताया जा रहा है। यह पॉलीटेक्निक कॉलेज में चुनाव की ड्यूटी कर रहा था। शाम को जब सभी जवान एक्सरसाइज के लिए एकत्र हुए उसी दौरान उसने अपने कक्ष में अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली।

Polytechnic College Mandla.jpg

बताया गया कि जवान परशुराम कर्नाटक का निवासी बताया जा रहा है। सीआरपीएफ जवान को गोली लगने के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है। जिला अस्पताल मंडला के आरएमओ डॉ प्रवीण उईके ने बताया कि गोली लगने से घायल जवान को जिला अस्पताल लाया गया था। सीने के नीचे लगने के बाद गोली शरीर से पार हो गई है। गंभीर हाल में उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रैफर किया गया है। बताया गया कि जबलपुर मेडिकल में उपचार के बाद अभी सीआरपीएफ जवान की हालात में सुधार है। जवान अभी खतरे से बाहर बताया गया है।

  • इनका कहना है

सीआरपीएफ जवान को पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैनात किया गया था, जवान परशुराम ने स्वयं को गोली मार ली है। सूचना पर इसकी जांच की जा रही है। घायल जवान को जबलपुर रैफर किया गया है, जबलपुर में ईलाजरत है, जवान किन परिस्थितियों में खुद गोली मारी है, इसकी जांच की जा रही है।

Safik Khan.PNG

शफीक खान
मंडला थाना, कोतवाली प्रभारी

Sort:  

Sir please use relevant tags or if you don't understand which tags can be used then please join Wortheum telegram group and ask for the list of tags can be used on Wortheum.
Please also try to comment on others news when you upvote and if there is something not good in news then tell them to improve like I am doing on this news about tags.
Help us to improve this platform by increasing engagement on news, posting quality news and sharing on social media platforms or other channel's.

ji,
Bilkuk aagen yad rahega

Kitne minute Tak yaad rah paya bata skte hai? Bola to tha apne ki aage yaad rahega!