फसल बीमा पंजीकरण कैंप में 30 से ज्यादा किसानों का हुआ पंजीयन

in #crop2 years ago

Ramnagar.jpg

  • रामनगर एवं चंदवारा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पंजीकरण कैंप आयोजित
  • पात्र किसानों से अपील 31 जुलाई के पूर्व कराए पंजीयन

मंडला । मंडला जिले के रामनगर एवं चंदवारा ग्राम पंचायत भवन में भारतीय डाक विभाग द्वारा 27 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत पंजीकरण कैंप आयोजित कर 30 से ज्यादा किसानों के पंजीयन किए गए। अधीक्षक डाकघर मंडला ने बताया कि 31 जुलाई तक मंडला एवं डिंडोरी जिले के सभी डाकघरों, पंचायतों में सीएससी के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत पंजीकरण का कार्य किया जायेगा।

किसानों को बीमा कराने के लिए अनिवार्य दस्तावेज में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, खसरा बी1, खसरा वाइज बोई गई फसल का प्रमाणित बुआई प्रमाण पत्र, किरायेदार किसान के लिए किरायेनामा का शपथ पत्र है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों और उनके परिवारों को फसल के नुकसान का मुआवजा और साथ ही सुरक्षा प्रदान करना है। इसके तहत बुआई से पहले से लेकर कटाई के बाद तक फसल को सुरक्षा प्रदान की जाती है। अधीक्षक डाकघर मंडला ने मंडला व डिंडोरी जिले के सभी पात्र किसानों से अपील की है कि 31 जुलाई से पूर्व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत पंजीकरण करवाकर शासन की इस सुविधा का लाभ लें।

Sort:  

9 दिन नवरात्रि के और अब 9 दिन वार्दियम के शेष ।
अब अपने सपनो को पूरा करने के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है।
सपनो को पूरा करने के लिए खूब लाईक करे, कामेंट करे, तभी तो आप सभी के सपने पूरे होगे।
एक्सचेंज में आने से पहले ज्यादा से ज्यादा क्वाईन बना ले।
🙏🙏🙏🙏

Nice