देखिए: मगरमच्छ का खौफ,तालाब छोड़ गलियों के रास्ते लोगों के घरों की दहलीज पर पहुंचा मगरमच्छ

20220922_200855.jpgयूपी के अलीगढ़ जिले की कोतवाली बन्नादेवी इलाके की नई बस्ती इलाके में उस वक्त लोगों के बीच भगदड़ ओर दहशत फेल गई। जब नई बस्ती इलाके में बना तालाब में पिछले कई सालों से ठिकाना बनाकर रह रहा एक मगरमच्छ मूसलाधार बारिश के चलते तालाब से अपना ठिकाना छोड़ गलियों के रास्ते चलकर इलाके में रहने वाले लोगों के घरों पर पहुंच गया। मगरमच्छ को तालाब से निकालकर लोगों के घरों की दहलीज पर दस्तक दिए जाने के बाद अपने घर के सामने मगरमच्छ को देख दहशत फैल गई। इसके बाद इलाके के लोगों ने खूंखार मगरमच्छ के खौफ के चलते घरों के दरवाजों को बंद कर अपने-अपने घरों में घुस गए। तालाब से निकलकर लोगों के घरों पर मगरमच्छ के दस्तक दिए जाने का वीडियो इलाके के रहने वाले किसी व्यक्ति द्वारा दूसरी मंजिल से बनाया गया और जलभराव के बीच गलियों में भरे पानी से गुजर कर मगरमच्छ के जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
20220922_200840.jpg
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की बन्नादेवी क्षेत्र के नई बस्ती स्थित पंजाबी कॉलोनी में जलभराव के चलते पानी के रास्ते एक मगरमच्छ के जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र स्थित नई बस्ती इलाके में वर्षों पुराने तालाब के अंदर एक मगरमच्छ पिछले काफी समय से अपना ठिकाना बनाए हुए हैं। तालाब के अंदर अपना ठिकाना बनाकर रह रहा यह मगरमच्छ पिछले 4 दिन से हो रही बारिश के चलते तालाब क्षमता से ज्यादा लबालब होने के बाद मगरमच्छ ने अपना ठिकाना बदल दिया जिसके बाद यह मगरमच्छ तालाब से निकलकर नई बस्ती स्थित पंजाबी कॉलोनी में गलियों के रास्ते पर हो रही मूसलाधार बारिश के जलभराव के पानी में तैरता हुआ लोगों के घरों पर दरवाजों पर दस्तक देने पहुंच गया उसी दौरान कॉलनी में रहने वाले किसी व्यक्ति की नजर गलियों में पानी के रास्ते प्यार कर जा रहे मगरमच्छ पर पड़ गई जिसके बाद मकान की ऊपरी मंजिल पर रह रहे उस व्यक्ति ने पानी में तैर कर जा रहे मगरमच्छ का वीडियो बना लिया गया और मगरमच्छ के जिस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया गलियों में तैर कर जाते हुए मगरमच्छ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है तो वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से एक मगरमच्छ नई बस्ती तालाब में रह रहा था।जो इससे पहले भी तालाब से निकलकर कई बार लोगों के घरों के दहलीज पर अपनी दस्तक दे चुका है। लोगों के घरों पर मगरमच्छ के दस्तक किए जाने की सूचना कई बार वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई थी। लोगों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर गलियों में लोगों के घरों के दरवाजे पर दस्तक देने वाले मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पहुंची थी लेकिन जलकुंभी होने के चलते वन विभाग की टीम तालाब में रह रहे मगरमच्छ को पकड़ नहीं सकी थी। जिसके बाद एक बार फिर तालाब में रह रहा मगरमच्छ बारिश के जलभराव के पानी में तैर कर लोगों के घरों के बीच पहुंच गया। जिसके बाद पानी में तैरकर आ रहे मगरमच्छ को देख दहशत के चलते अपने अपने घरों के दरवाजों को बंद कर लिया और घरों के अंदर छुप गए।20220922_200855.jpg

Sort:  

You are Great!
& Best news updater