48 घण्टे में सभासद पर दर्ज मुकदमा वापस लेने का अल्टीमेटम

in #crimrl2 years ago

IMG-20220727-WA0002.jpgदेवरिया। विवाद के मामले में न्यू कॉलोनी के सभासद पर मुकदमा दर्जविवाद के मामले में न्यू कॉलोनी के सभासद पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अन्य सभासद साथियों ने मंगलवार को इसका विरोध किया। उन्होंने एसपी को पत्रक देते हुए सभासद पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की। कहा, 48 घण्टे में मुकदमा वापस नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक हिमांशु गुप्ता ने न्यू कालोनी के सभासद अनूप कुमार पांडेय उर्फ चाचा पांडेय पर विवाद का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कार्य था। राजस्व निरीक्षक ने तहरीर में बताया था कि सभासद ने विभाग का एक नोटिस फाड़कर उनके मुंह पर फेंक दिया था। इसके बाद गालियां देते हुए उन्हें जान से मारने का प्रयास भी किया गया। वहीं दूसरी ओर सभासद अनूप ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। इस क्रम में मंगलवार को सभासद एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोविंद चौरसिया ने अन्य सभासद साथियों के साथ मिलकर इस घटना का विरोध किया। एसपी को पत्रक देते हुए उन्होंने सभासद पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की। सभासदों का कहना था कि गलत आरोप लगाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। नगरपालिका में प्रशासनिक कार्यों में मतभिन्नता होने पर सांठ-गांठ कर सभासदों की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। 48 घण्टे के भीतर सभासद पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो सभी सभासद एक साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान श्याम सुंदर कन्नौजिया, मुन्ना राय, रमेश वर्मा, अमित मिश्रा, सुमित कुमार गुप्ता, अतुल पासवान, आशीष कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, अजय सिंह, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।IMG-20220727-WA0005.jpg