खुद को पुलिसकर्मी बता व्यापारी के 50 हजार ले भागे बदमाश

in #crime2 years ago (edited)

गोरखपुर। खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले बदमाशों ने महराजगंज जिले के रहने वाले व्यापारी को तरंग क्रासिंग पर रोक लिया।चेकिंग के बहाने तलाशी लेकर बैग में रखे 50 हजार रुपये निकाल लिए।गीता प्रेस रोड स्थित कपड़े की थोक दुकान पर पहुंचने पर उन्हेें घटना की जानकारी हुई।सीसी कैमरा फुटेज की मदद से कोतवाली थाना व क्राइम ब्रांच की टीम मामले की छानबीन कर रही है।
महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार निवासी सत्यप्रकाश अपने घर में ही कपड़े की दुकान चलाते हैं। सोमवार की सुबह 11 बजे वह गोरखपुर पहुंचे।तरंग चौराहे पर उन्हें दवा लेनी थी इसलिए बस से वह तरंग क्रासिंग के पास उतर गए।दवा लेने के बाद पैदल ही गीता प्रेस की तरफ जा रहे थे।तरंग चौराहा और आर्यनगर के बीच मिले तीन युवकों ने खुद काे पुलिसकर्मी बताते हुए उन्हें रोक लिया।तस्करी करने का आरोप लगाते हुए जेब व बैग की तलाशी लेने लगे।अर्दब में लेते हुए व्यापारी से पहचान पत्र मांगकर चेक किया।तलाशी लेने के बाद बदमाशों ने सत्यप्रकाश को जाने दिया।दोपहर 12 बजे सत्यप्रकाश जब गीता प्रेस स्थित थोक कपड़े की दुकान पर गए और बकाया देने के लिए बैग खोला तो उसमें रखे 50 हजार रुपये गायब थे।कोतवाली थाना पुलिस को व्यापारी ने बताया कि उनके पास 90 हजार रुपये थे जो अलग-अलग रखा था।तलाशी के दौरान बदमाशों ने 50 हजार रुपये की गड्डी निकाल लिया, जिसकी जानकारी नहीं हो सकी।एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच चल रही है।