बढ़ी क्राइम की घटनाएं, खुलासा करने में पुलिस रही नाकाम

in #crime2 years ago

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में कमजोर पुलिसिंग के कारण लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ रही है और पुलिस मामले के खुलासा करने में नाकाम रही है। जिसके कारण बदमाशों के हौसले बुलंद है। एक के बाद एक वारदात से क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त हो गया है। पिछले एक महीने में ही यहां करीब उस बड़ी आपराधिक घटनाओं को बेखौफ बदमाशों ने अंजाम दिया। 5 अगस्त की रात उभांव थाना के फरसाटार गांव में भगीरथी राम (55) की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी गई। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। जबकि 4 जुलाई को शिवलोक अस्पताल से घर जा रहे डाक्टर पुत्र दीपक यादव से हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंगकर साढ़े तीन लाख की सोने की चेन छिन ली। पुलिस मामले में बदमाशों को नहीं पकड़ सकी तो बदमाशों ने एक माह बाद 4 अगस्त की रात शिवलोक अस्पताल संचालक डा विजय शंकर यादव को जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में बदमाशों का आडियो भी वायरल हुआ लेकिन पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिला। मिश्रौली गांव के ही बीडीसी श्रवण कुमार से 25 जून को दस हजार की रंगदारी मांगी गई और बाद में 10 जुलाई को इसी मामले में बदमाशों ने जान से मारने की दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सभी मामलों में पुलिसिया कार्रवाई सिर्फ मुकदमा दर्ज करने तक ही सीमित रहा।
15 जुलाई को ससना बहादुरपुर गांव में सुखिया देवी की भूमि विवाद में पीट पीटकर हत्या कर दी गई। चैकिया मोड़ पर 23 जुलाई को एक प्राइवेट अस्पताल में आपरेशन टेबल पर प्रसूता और नवजात की मौत हो गई। प्रसूता की मां न्याय के लिए चीखती रही। बाद में क्षेत्रीय दबाव में पीड़िता ने किसी तरह के कार्रवाई से इंकार कर दिया। 8 जुलाई को पास के भीटा भुआरी गांव में चोरों ने रामाश्रय यादव के घर करीब पांच लाख के बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। 9 जुलाई को फिर बदमाशों ने चरौवां इमिलिया गांव निवासी महिला ममता यादव से डंबर बाबा की परती के पास लाखों के मंगलसूत्र और कनबाली छिन लिया और निकल भागे। बेल्थरारोड नगर के वार्ड सं. सात में सौतेली मां ने अपनी ही बेटी पर मनपसंद चाय न बनाने पर गर्म चाय ही उसके शरीर पर फेंक दिया और चार दिन तक घर में ही बंद रखा। पुलिस किसी भी मामले में बदमाशों और दोषियों तक नहीं पहुंच सकी है। इसके अलावे अनेक घटनाओं में अब तक मुकदमा ही दर्ज नहीं हो सका है। जिसे लेकर पीड़ित लगातार थाने का चक्कर लगा रहे है।