फिर से बड़ी लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही है।

in #crime2 years ago

एंकरकानपुर में हुए भीषण हादसे के बाद भी लोग सबक लेने का नाम नहीं ले रहे हैं ,,,,झांसी में एक बार फिर से बड़ी लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही है। ट्रैक्टर में भरकर अभी भी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर अपने गंतव्य के लिए जा रहे हैं,,, मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के कई गांव में रियलिटी चेक किया,,, जिसमें ट्रैक्टर में बैठकर महिलाएं मूंगफली पाटने का काम करने की तो पर जाती हुई दिखाई दी,,, तहसील के बुढ़िया,, विजयवाड़ा ,,पचवई,, वीरा,, धौर्रा गांव से कई तस्वीरें ऐसी सामने आई जिसमें तेज रफ्तार में ट्रैक्टर महिलाओं को सड़क पर फर्राटे भरते हुए कैमरे में कैद हुआ।। हमारी टीम ने ट्रैक्टर में बैठी महिलाएं और ट्रैक्टर चालकों से भी बातचीत की।। आप भी देख सकते हैं कि कानपुर में भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर पलटने से 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मौत होने के बाद भी लापरवाही का दौर जारी है।।। झांसी के जिम्मेदार अफसरों ने अभी तक ऐसी कोई मुहिम नहीं चलाई जिसके चलते एक ट्रैक्टर में लोगों को बैठने से रोका जाए।। वही इस बाबत एआरटीओ हेमचंद गौतम का कहना है कि उनकी टीम सुबह से लगातार ऐसे मामलों में अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।। किसी भी हाल में ट्रैक्टर में लोगों को सवारी नहीं करने दी जाएगी।। रोक के बाद भी अगर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर में सवारियों को बैठता है है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाइटट्रैक्टर चालक,,बाइटग्रामीण,,बाइटग्रामीण,,बाइट_,, हेम चंद गौतम,, ए आर टी ओ,,,Screenshot_20221002-131507_WhatsApp.jpgScreenshot_20221002-131447_WhatsApp.jpgScreenshot_20221002-131458_WhatsApp.jpg