किसान ने पेड़ पर लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या की

in #crime2 years ago

झांसी फतेहपुर स्टेट में किसान ने पेड़ पर लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या की,

किसान कई सालों से अपने खेत की जमीन की नपाई के लिए लेखपाल व कानूनगो के पास फर्याद लगा रहा था,

किसान ने कानूनगो व लेखपाल से परेशान होंकर आत्महत्या का कदम उठाया, किसान ने मरने से पहले कानूनगो के खिलाफ सुसाईड नोट लिखा था, पुलिस ने किसान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

दरअसल पूरा मामला झांसी जनपद के पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर स्टेट से सामने आया है। जहां एक किसान ने अपने दर्द को सुसाइड नोट पर लिखा और फिर बबूल के पेड़ पर फांसी का फंदा डाल आत्महत्या कर ली,। जैसे ही इसकी भनक नगर के लोगों को लगी, तो सनसनी फैल गई। नेशनल हाईवे 27 फतेहपुर ओवर ब्रिज के पास किसान ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद SDM, पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी एवं भारी पुलिस मौके पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान का जमीनी विवाद चल रहा था जिसकी नाप कर्मचारियों द्वारा सही तरीके से नहीं की गई । जिससे वह बड़ा परेशान था। जिसके बाद आज उसने अपना दर्द सुसाइड नोट पर लिखा और फांसी के फंदे पर झूल गया मौके पर पहुंचे आला अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।Screenshot_20220703-133051_WhatsApp.jpgScreenshot_20220703-133033_WhatsApp.jpgScreenshot_20220703-133040_WhatsApp.jpg

Sort:  

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास