झांसी में मानक से कहीं अधिक सवारियों को बैठाने

in #crimelast year

एंकर_ झांसी में मानक से कहीं अधिक सवारियों को बैठाने वाले वाहन लगातार बड़े बड़े हादसों का शिकार हो रहे हैं।।। चंद पैसों की लालच में वाहन मालिक यात्रियों की जान को जोखिम में लगातार डालने का काम कर रहे हैं।। एक बार फिर से मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक दर्जन से अधिक ग्रामीण बड़े हादसे का शिकार हो गए।। जिस ऑटो में महज 6 लोगो को बैठने का मानक है,,उस ऑटो में 13 ग्रामीण बैठे थे। ओवरलोड ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।।।इस ऑटो में बैठे एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गए ।।जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। जिले में लगातार ओवरलोड वाहन फर्राटा भर रहे हैं।।। चंद पैसों की लालच में बस चालक हो या ऑटो चालक मानक से कहीं अधिक सवारियों को ढोने का काम कर रहे हैं।।

बाइट_ स्थानीय निवासी

बाइट_डॉक्टर
IMG-20230517-WA0304.jpg

IMG-20230517-WA0303.jpg

IMG-20230517-WA0299.jpg