गजब ,थाने के अंदर ही निलंबित लेखपाल ने ली रिश्वत की रकम

in #crime2 years ago

Screenshot_2022-06-20-11-10-52-89_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg
कौशांबी में मंझनपुर तहसील के कोसम इनाम गांव में तैनात लेखपाल ने रिश्वतखोरी की सारी हदें पार कर दी । बेखौफ लेखपाल ने इलाके में काश्तकारों से उत्तराधिकार के मामले में कई लोगों से रिश्वत ली है। रिश्वत लेने के बावजूद जब लोगों का खतौनी में नाम नहीं दर्ज हुआ तो ऐसे में एक काश्तकार ने 4500 रुपए रिश्वत देते हुए थाने के अंदर का वीडियो क्लिप बना लिया। वीडियो क्लिप में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि आरोपित लेखपाल थाने की कुर्सी पर बैठा है।और काश्तकार को देखते ही कुर्सी छोड़कर थाने के अंदर ही तेजी से चल कर एक गाड़ी के बगल में जाकर 4500 की रकम लेकर अपनी जेब में रखता है ।और काश्तकार
से कहता है कि 10हजार में बात हुई थी। पैसा कम दे रहे हैं।
काश्तकार के मान मनौव्वल के बाद लेखपाल कहता है कि ठीक हम आज ही नाम चढा देगें। जिस पर बगल में खड़े काश्तकार ने कहा साहब मेरा हर खेत में नाम चढ़ा देना ।हालांकि वीडियो वायरल होने पर एसडीएम सदर ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। अब सवाल यह है बेखौफ लेखपाल थाने के अंदर ही घूस लेने में जरा भी संकोच नहीं किया।इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि क्षेत्र के काश्तकारों से बेखौफ लेखपाल ने कितना पैसा वसूला होगा। गौरतलब हो कि वर्ष 2016 में ही लेखपाल की नियुक्ति हुई थी नियुक्ति के बाद से ही उसको कोसम इनाम गांव का चार्ज दिया गया था। तभी से वह लगातार इसी गांव में जमा हुआ है।और अपने चुनिंदा गुर्गों के जरिए घूम घूम कर डरा धमका कर लोगों से जमकर वसूली करता है।अब निलंबित होने के बाद एक-एक करके इसके मामले उजागर हो रहे हैं, और काफी काश्तकारों से इसने उत्तराधिकार के मामले में रकम वसूली है। अब देखना यह है कि जांच अधिकारी वीडियो क्लिप पर कितनी अपनी जांच केंद्रित करते हैं ।या लेखपाल को क्लीन चिट दे देते हैं।चर्चा तो यहां तक है कि आरोपित लेखपाल ने जांच अधिकारी को गुमराह करने के लिए अपने ही हाथ से लिख कर शिकायतकर्ता से दस्तखत करा लिया है । कि यह रकम उसने स्टांप के लिए दी थी।

Sort:  

लेखपाल के विरुद्ध जांचकर सख्त कार्यवाही हो

आपकी 7 दिन की खबरों को लाइक कर दिया हमने