लंबे समय से स्मैक,गांजा तस्करी कर रहे थे,व्हाट्सएप कॉल से कस्टमर और साथियों से संपर्क करते थे।

in #crime2 years ago

गाजियाबाद:लंबे समय स्मैक और गांजा तस्करी कर रहे थे ।व्हाट्सएप कॉल से अपने कस्टमर और साथियों को संपर्क करते थे। गाजियाबाद पुलिस ने संतोष अस्पताल के पास से विभिन्न राज्यों से जुडे गिरोह के दो स्मैक तस्करों को बृहस्पतिवार को धर दबोचा ।
यह गिरोह लंबे समय से स्मैक तस्करी कर रहे थे इनके पास 30.70 लाख रुपये की 210 ग्रा स्मैक जब्त की है।
बृहस्पतिवार को भी दिल्ली बॉर्डर पर पप्पू कॉलोनी के पास स्मैक सप्लाई करने जा रहे थे।

पोलिस के हत्थे चढ़ गए देहरादून निवासी सलमान और बरेली के भमौरा निवासी शकील हैं जबकि इनका सरगना आतिफ फरार है।

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह व्हाट्सएप कॉल से अपने साथियों के साथ संपर्क में रहते हैं और ऑर्डर लेते हैं।
ऑर्डर लेने के बाद वह बरेली में ही अपने ठिकाने पर मोबाइल फोन छोड़कर स्मैक की सप्लाई करने के लिए बस या अपनी कार से निकलते हैं।
ये लोग दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में तस्करी करते रहे हैं। इनके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।5-29-e1635418994749.jpg

Sort:  

सुनीता जी आपकी सभी पोस्ट like कर दी हैं।