कोचिंग के लिए कोटा गई छत्तीसगढ़ की स्टूडेंट की हत्या

in #crime2 years ago

IMG_20220609_193511.jpg

17 साल की स्टूडेंट की राजस्थान के कोटा में किडनैप कर हत्या कर दी गई। छात्रा कोटा में 12वीं की पढ़ाई के साथ ही NEET की तैयारी कर रही थी। एक माह पहले ही उसने दाखिला लिया था। वह तीन दिन से लापता थी। फिर उसका शव कोटा डैम के पास जंगल में मिला। छात्रा के सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या की गई है। छात्रा की दोस्ती ऑनलाइन गेम के माध्यम से गुजरात के एक युवक से हुई थी। युवक 3 दिन पहले उससे मिलने पहुंचा और घुमाने के बहाने ले गया। युवक को गांधीनगर से हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

बिलासपुर के यदुनंदननगर में रहने वाले परिवार की इकलौती बड़ी बेटी सेंट फ्रांसिस स्कूल की छात्रा थी। यहां 11वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद वह मेडिकल की तैयारी करने के लिए राजस्थान के कोटा गई थी। पिता ने 25 अप्रैल को कोटा के न्यू राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल में रहने की व्यवस्था की थी और एलन इंस्टीट्यूट में दाखिला दिलाया था। छात्रा 6 जून को हॉस्टल से कोचिंग जाने की बात कहकर निकली थी। छात्रा कोचिंग भी गई थी, लेकिन हॉस्टल नहीं लौटी।नाबालिग लड़की के गायब होने पर पुलिस अपहरण की आशंका से जांच में जुट गई थी। उसके मोबाइल का लास्ट लोकेशन रावतभाटा में जवाहर सागर डैम के पास मिली थी। पास ही जंगल भी है। लिहाजा, पुलिस के साथ परिजन देर शाम तक जंगल में उसकी तलाश कर रहे थे। तभी पुलिस ने बुधवार की देर रात जंगल से छात्रा की लाश को बरामद किया। कोटा में पिता अमीन को पुलिस अफसरों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजन उसके शव का पोस्टमार्टम के बाद उसे बिलासपुर लाने की तैयारी में है।