पुलिस की लापरवाही से जमीनी विवाद में विसैरा में चली गोली,दो लोग जख्मी

in #crime2 years ago

खेरागढ़:कागारौल थाना क्षेत्र के गांव विसैरा में उस समय दहशत फैल गयी जब गोलियों की गड़गड़ाहट से गांव में भगदड़ मच गई। गोलियों की आवाज सुनकर के लोगों ने अपने घरों के दरवाजे भी बंद कर लिए। चौकी अकोला पुलिस की लापरवाही ग्रामीणों की जान पर बन आयी। गांव की सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे दबंग लोगों की शिकायत करना दो दर्जन से अधिक लोगों को भारी पड़ गया। डीएम आगरा और थाना कागारौल से ग्राम सभा की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत कर वापिस लौट रहे ग्रामीणों पर दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें जितेंद्र के पेट और हाथ मे छर्रे लगे हैं तथा अशोक के सिर और कंधे में छर्रे लगे हैं। पीड़ित अशोक ने बताया कि गांव की ही एक महिला ग्राम सभा की जमीन पर जबदस्ती अवैध निर्माण कार्य कर रही थी। उस जमीन पर अन्य ग्रामीण अपना कूड़ा डालते हैं। जब ग्रामीणों ने महिला से अवैध निर्माण रुकवाने की बोला तो महिला ने उनको छेड़छाड़ के मामले में जेल भेजने की धमकी दे डाली। जिससे दर्जनों ग्रामीण इकट्ठे होकर जिलाधिकारी से शिकायत करने पहुंच गए। शिकायत के बाद जब ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली से वापिस लौट रहे थे तभी उनको गांव के लोगों ने फोन कर सूचना दी कि दबंग महिला के परिवारीजन हथियार लेकर बैठे हैं। तो ग्रामीण थाना कागारौल पुलिस को सूचना देने पहुंच गए। ग्रामीणों ने मौखिक रूप से थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज अकोला को बताया लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि चौकी अकोला पुलिस ने उल्टा शिकायत कर्ताओं को बुरा भला बोलकर भगा दिया।
इस लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को गांव पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्रालियों पर हुई अंधाधुंध फायरिंग से चुकानी पड़ी।

दो लोग मामूली जख्मी हैं जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आते ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
राजीव सिरोही
क्षेत्राधिकारी अछनेरा

IMG-20220802-WA0467.jpg