अलवर नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए 7नकबजनों को किया गिरफ्तार

in #crime2 years ago

54TLbcUcnRm4Bw8fmw3Y3jKxZNqRKMeUkC1sseZ85krudN7BbYQaQWts14xEG8eBkw5YyxJUpXoEr1VAxqxaDex8wZz4s7XJiM5NA1XNiAdjxuJutpnJe8yTE5ZwKm6NV7tc8RaqL.jpeg
अलवर जिले के थानागाजी पुलिस ने बडी कार्रवाई की चार नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी की गैंग का भंडा फोड़ करते हुएं 7 नकाबजनो को गिरफ्तार करते हुए एक नाबालिक को निरूद्व किया नकबजनों ने 20 लाख रुपये की नकबजनी की वारदात की घटना को दिया था अंजाम पुलिस ने 11,01,000 रूपये की राशि नकबजनों से को बरामद।

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गोतम ने बताया कि बीते दिनो थानागाजी में चार घटनाओ में चोरों ने लगभग 20 लाख की नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था जिस पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई जिसमें टीम को मुखबीर के जरिए सूचना पर 7 नकबजनों को गिरफतार करते हुए एक नाबलिक निरूद किया जिनके कब्जे से 11,01,000 रूपये की राशि बरमाद किया ।

फतेहसिंह यादव निवासी प्रतापगढ़ रोड थानागाजी ने दर्ज कराया कि दिन में उसके मकान से अज्ञात चोरो ने मकान का ताला तोड़कर तीस लाख रुपये चुरा लिये जिस पर मामला दर्ज किया गया दौराने निरीक्षण घटनास्थल अलमारी मे से दस लाख रुपये सुरक्षित मिल गये वारदात 20 लाख रुपये की होना पाया गया गिरफ्तार आरोपी 1. भारत भार्गव उर्फ गोटी पुत्र सतपाल डाकोत निवासी पुराना मौहल्ला कस्बा थानागाजी 2. राहुल पुत्र रामभजन निवासी पुराना मौहल्ला कस्बा थानागाजी,3 दीपक सैनी उर्फ दीपू पुत्र रोहिताश निवासी मौहल्ला रेल का बड कस्बा थानागजी 4. विधि के साथ संघर्षरत बालक इनसे बरामदगी - 11,01,000 रुपये बरामद किया गया।

पुलिस ने दूसरी घटना राजकुमार जैन निवासी थानागाजी के मकान में चोरी का खुलासा करते हुए 1 बन्टी सैनी पुत्र पप्पुराम निवासी नारायणपुर,2. मनोज कुमार उर्फ नागर पुत्र प्रकाशचन्द निवासी थाना गाजी 3. सूनील सैनी पुत्र फुलचन्द सैनी निवासी थानागाज़ी को गिरफतार किया