विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लोगों से लाखों की ठगी

in #crime2 years ago

अमावां (रायबरेली)। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी की गई। पैसा देने के बावजूद जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित आरोपी के घर पहुंच गए। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।कुशीनगर जिले के रहने वाले रामलखन वर्मा, राम नगीना, रुदल प्रजापति, उदयचंद्र, मदन प्रजापति, योगेंद्र गुप्ता, तूफानी, परदेसी, शिवकुमार, संजय यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के कसेहटी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने विदेश में नौकरी दिलाने की बात कही थी।इसके एवज में प्रति व्यक्ति से एक लाख पांच हजार रुपये लिए। पैसा लेने के बाद से आरोपी फरार था। हम सभी को नौकरी भी नहीं मिल पाई।
रविवार को पीड़ित आरोपी के घर पहुंच गए और उसे पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। थानेदार रेखा सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Sort:  

Good