विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाला निकला सब्जी विक्रेता

in #crime2 years ago

Screenshot_20220724-214618_WhatsApp.jpg

शाहजहां पुर जिले में विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष से दस दस लाख की रंगदारी मांगने वाला निकला सब्जी विक्रेता कर्ज में डूबे सब्जी ब्यापारी ने कर्ज से मुक्ति पाने के लिए दूसरे का मोबाइल से सिम बदलकर मांगा था रंगदारी रकम लेने से पूर्व ही आरोपी सब्जी विक्रेता को किया गिरफ्तार । पुलिस कीपूछताछ मे अभियुक्त ने बताया कि मै गांधीनगर दिल्ली में रहकर सब्जी बेचने का काम करता हूँ जिससे मेरा खर्चा पूरा नही पड़ता है इसी वजह से मेरे ऊपर बहुत सारा उधार हो गया था । मैं एक दम से बहुत सारे पैसे कमाना चाहता था, इसलिये मैने एक प्लान बनाया और मेरे पास शाहबाद हरदोई के रहने चाले अजय कुमार जो कि मेरे पास अक्सर मेरे पास सब्जी लेने आते थे, उनका मोबाइल फोन मैने कॉल करने के बहाने से ले लिया और उसमे से चुपके से जिम निकाल कर अपने पास रख लिया और उनको बोल दिया कि तुम्हारे मोबाइल से फोन नहीं लग रहा है और ऐसा कहकर मैंने मोबाइल वापस कर दिया । उसी दिन मैने अपने मोबाइल से सिम कार्ड डाल लिया । चूँकि मैं शाहजहाँपुर का रहने वाला हूं और पूर्व मन्त्री श्री राममूर्ति वर्मा जी के परिवार को अच्छे से जानता हूँ तथा उनके परिवार के सभी मोबाइल नम्बर पहले से ही मेरे पास है। मुझे लगा कि अगर मैं इनको फोन करके धमकी दूंगा तो ये लोग बिना किसी को बताये मुझे पैसे दे देगें । इसी प्लान से मैने अजय वाले जिम से राजेश शर्मा व उनकी पत्नी अर्चना वर्मा को फोन पर पूरे परिवार जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रूपये मांगने की रंगदारी माँगी । मैंने जानबूझकर जेल में बन्द टाप बदमाश नीरज बवाना के नाम पर पैसा माँगा जिससे कि यह लोग दहशत मे आ जाये तथा पैसे दे दें ।
इसी प्लान के तहत मै आज दिल्ली से सवारी से गढ़ आया और वहाँ से ट्रेन से शाहजहाँपुर पैसे लेने जाने वाला था,जहां पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को पकड़ लिया । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।