हैवानियत का शिकार हुई किशोरी,आरोपी गिरफ्तार

in #crime2 years ago

हैवानियत का शिकार हुई किशोरी,आरोपी गिरफ्तार


एक और हमारे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं वहीं वह दावे जमीनी स्तर पर खोखले साबित हो रहे हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण लखीमपुर खीरी जिले में देखने को मिला है जहां पर एक

मासूम के साथ गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया गया है जिसको लेकर जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।

दरअसल मामला लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां पर अपनी दादी को खाना देने जा रही किशोरी को गांव के ही कुछ दरिंदों ने गन्ने के खेत में ले जाकर गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए ।

उधर घटना की जानकारी मिलते ही जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया तो वही सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर मौके का जायजा लिया वहीं किशोरी को आनन-फानन में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां से किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है, फिलहाल अब किशोरी की हालत ठीक बताई जा रही है ।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर आला अधिकारियों ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है वही किशोरी के परिजनों के द्वारा गांव के ही 4 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है ।

वही बातचीत के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया है की किशोरी के मजिस्ट्रेट बयान लिए गए थे और जिसके आधार पर किशोरी के भाई के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है और उनको सलाखों के पीछे भेज दिया गया है ।

उधर इस घटना के बाद जनपद महिलाओं और बालिकाओं को लेकर चलाए जा रहे तमाम अभियान पर सवाल खड़े कर रहें है।


बाइट-अरुण कुमार सिंह, एएसपी,खीरी