तीन दिन से भूख हड़ताल पर ग्रामीण

in #crime4 days ago

रास्ता बनवाने और अपात्रों को मिले आवास की शिकायत पर सुनवाई नहीं होने से नाराज एक युवक तीन दिनों से अपने घर पर ही भूख हड़ताल कर रहा है। परिजनों का दावा है कि उसकी हालत बिगड़ रही है। बीडीओ ने मौके पर जांच की, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। बीडीओ का कहना है कि उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। संग्रामपुर विकास खंड के बनवीरपुर गांव निवासी भीम यादव का कहना है कि वह करीब एक साल से रास्ते की मांग कर रहा है। उसको रास्ता नहीं मिला। आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा अपात्र लोगों को आवास दिए गए हैं। जांच की मांग की गई, लेकिन अफसरों ने उसकी सुनवाई नहीं कीभीम यादव की भूख हड़ताल जारी है। अनशन की सूचना पर शुक्रवार को बीडीओ भी युवक के घर पहुंचे थे। काफी देर बातचीत के बाद भी निष्कर्ष नहीं निकला। युवक ने अपनी मांगों पर कार्रवाई न होने तक अनशन जारी रखने का फैसला कियाहैउच्चाधिकारियों को दी सूचना
बीडीओ शिवपूजन भारती ने बताया कि भीम यादव अपने दरवाजे पर हड़ताल पर बैठे हैं। सूचना के बाद मौके पर गए थे। पीड़ित व पड़ोसियों से बात की गई तो सभी आपस में सह हिस्सेदार हैं। भीम यादव जिस रास्ते से गुजरते हैं, उसी पर इंटरलॉकिंग निर्माण की मांग कर रहे हैं, जबकि पड़ोसी लोग इसका विरोध कर रहे हैं। आवागमन पर रोक नहीं लगा रहे हैं। अपात्रों के आवास के मामले में बीडीओ ने कहा कि अपात्रों की सूची व नाम दें तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
aamaranae-anashana-para-lta-yavaka-satha-ma-haii-btha-mahal_c99f11fe9e4509d7d349daca939e79c1.jpeg