तीन घंटे देरी से पहुंची प्रयागराज स्पेशल, यात्री हुए परेशान

in #crime3 months ago (edited)

23_11_2020-prayagraj_express_21091752.jpg
तीन घंटे देरी से पहुंची प्रयागराज स्पेशल, यात्री हुए परेशानदोहरीकरण व विद्युतीकरण के बावजूद ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। बुधवार को लखनऊ-प्रयागराज संगम स्पेशल ट्रेन तीन घंटे देरी से गौरीगंज पहुंची। भोपाल-प्रतापगढ़ व उद्योगनगरी एक्सप्रेस दो घंटा तो नीलाचल व जनता एक्सप्रेस एक घंटे देरी से पहुंची। सर्वाधिक परेशानी प्रयागराज की यात्रा करने वाले यात्रियों को उठानी पड़ी। दैनिक यात्री भी समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाए।बुधवार को भोपाल-प्रतापगढ़ एक घंटे देरी से चली। दिन में सभी स्टेशनों पर ठहराव के साथ प्रयागराज के लिए संचालित लखनऊ-प्रयागराज संगम स्पेशल ट्रेन साढ़े तीन घंटा देरी से गौरीगंज पहुंची। ट्रेन अपने निर्धारित 9:17 बजे के स्थान पर 12:10 बजे पहुंची। प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों की यात्रा करने वाले यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। इसी तरह देहादून-वाराणसी एक घंटा, पुरी-दिल्ली नीलाचल एक्सप्रेस डेढ़ घंटा व उद्योग नगरी दो घंटा विलंब से संचालित हुई।इसके अतिरिक्त वाराणसी-देहरादून एक घंटा तो हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल भी 30 मिनट देरी से गौरीगंज पहुंची। स्टेशन मास्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेन अपरिहार्य कारणों से कुछ विलंब से संचालित हुईं। ट्रेनों के स्थिति की सूचना का प्रसारण कर यात्रियों को वेटिंग रूम में प्रतीक्षा करने की व्यवस्था बनाई गई है।