ट्रांसफार्मर खराब, दो लाख की आबादी ने झेला बिजली संकट

in #crime4 months ago

bijli-a.jpg
अमेठी सिटी। कठौरा पावर हाउस से स्थानीय उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर खराब होने से देर रात एक बजे से दो लाख की आबादी बिजली संकट से जूझती रही। इस समस्या से जगदीशपुर, शुकुलबाजार, महोना आदि उपकेंद्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था भी लड़खड़ाने लगी है। ट्रांसफार्मरों पर ओवर लोडिंग की समस्या हो रही है। जिससे जगह-जगह केबल शार्ट होने, ट्रांसफार्मर जलने आदि की दिक्कत बढ़ गई है। इन्हौना उपकेंद्र के चौनापुर में रविवार की सुबह करीब आठ बजे ट्रांसफार्मर के पास केबल में आग लग गई। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बाद में सुबह 11 से तीन बजे तक शटडाउन लेकर केबल आदि का कार्य किया गया। जेई सुनील मौर्या ने बताया कि आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।

महोना विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि 132 केवीए कठौरा पावर हाउस में ट्रिपिंग के चलते कई उपकेंद्रों पर रात के समय दिक्कत हो गई थी। अधीक्षण अभियंता ललित कृष्ण ने बताया कि कठौरा उपकेंद्र में करंट ट्रांसफार्मर में अचानक से खराबी आ गई थी, जिसके चलते करीब छह उपकेंद्रों में रात एक बजकर नौ मिनट पर आपूर्ति बाधित हो गई थी। बाद में ट्रांसफार्मर बदलकर इसे ठीक कर लिया गया।