हृदयाघात से सीआरपीएफ जवान की मौत

in #crime10 days ago

भादर (अमेठी)। त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के जीसी में चालक पद पर कार्यरत जवान की बृहस्पतिवार को अचानक तबीयत खराब हुई। सहकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। हृदयाघात से मौत के बाद जवान के शव को सैनिक सम्मान के साथ डीआईजी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर पैत्रक गांव रवाना हो गए।बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के रामपुर डीघर निवासी विजय बहादुर पांडेय (52) 1995 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। जुलाई 24 को त्रिसुंडी स्थित ग्रुप केंद्र पर बतौर चालक पोस्टिंग हुई थी। विजय बहादुर की बृहस्पतिवार सुबह कैंप में सुबह 7:30 बजे अचानक तबीयत बिगड़ने लगी तो जानकारी मिलने पर साथी जवान कैंप स्थित हॉस्पिटल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर रेफर कर दिया।जिला अस्पताल सुल्तानपुर में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद साथ गए जवान शव लेकर कैंप आए। डीआईजी राजेंद्र प्रसाद पांडेय सहित अधिकारियों, कार्मिकों, जवानों ने सलामी दी। डीआईजी ने मौत की सूचना पर कैंप पहुंचे मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया।
kathha-thata-saaarapaefa-javana-va-daaaiija_34703dc67872d21ccf946236bf69b2bc.jpeg