राशन घटतौली का वीडियो वायरल, जांच में जुटे अफसर

in #crime3 months ago

मुसाफिरखाना (अमेठी)। जगदीशपुर विकास खंड के एक गांव में संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान में राशन घटतौली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अमर उजाला ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।वायरल वीडियो को देखते हुए एआरएम ज्योति केसरवानी और पूर्ति निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कोटेदार की ओर बाल्टी में डामर रखकर तौल करने के जुड़ा वीडियो वायरल हुआ था। इसकी जांच की गई। मौके पर कोटे की दुकान बंद पाई गई। सूचना पट पर इस संबंध में कोई अंकन नहीं किया गया था।दुकानदार भी मौके पर नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि कोटेदार दवा लेने गए हैं। कार्डधारकों के बयान में घटतौली की बात सामने आई है। कोटेदार द्वारा की जा रही अनियमितता के संबंध में जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए प्रेषित की जाएगी।