खून की कमी से जूझ रहा जिला अस्पताल का ब्लड बैंक

in #crimelast month (edited)

blood-bank pic.png

Uploading image #1...
अमेठी सिटी। विश्व रक्त दिवस से संचालित जिला अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक को खुद की खून की जरूरत है। तीन सौ यूनिट क्षमता वाले इस ब्लड बैंक में मौजूदा समय में मात्र दो यूनिट ही रक्त उपलब्ध है। खून की जरूरत पड़ने पर ज्यादातर मरीजों को खुद ही खून की व्यवस्था करनी पड़ती है। विभाग शिविर आयोजित करने के साथ लोग से रक्तदान करने की अपील कर रहा है।एक जुलाई 2010 को सृजित जिले में 14 साल बाद विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर जिला अस्पताल में ब्लड बैंक का संचालन शुरू हुआ। यह ब्लड बैंक 300 यूनिट क्षमता का है। इसमें ब्लड का स्टॉक नहीं बन रहा है। ऐसे में फिलहाल अभी ब्लड बैंक में संबंधित ग्रुप का खून ही नहीं रहता या फिर मात्रा ही कम होती है। ऐसी स्थिति में मरीज व तीमारदारों को या तो निजी ब्लड बैंक का सहारा लेना पड़ता है। ब्लड बैंक में मौजूदा समय में महज दो यूनिट रक्त ही उपलब्ध है।जल्द ही लगाएंगे रक्तदान शिविर
सीएमएस डॉ. बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर आयोजित करने की कोशिश चल रही है। लोगों से अपील है कि वह रक्तदान कर महादानी बनें। आवश्यकता पड़ने पर सुगमता से लोगों को खून मिल सके। कई स्वैक्षिक संस्थाओं से फिर संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही रक्तदान शिविर आयोजित कर ब्लड बैंक में रक्त का स्टॉक बनाया जाएगा। जिससे मरीजों को सुविधा मिल सके।