34 उर्वरक दुकानों पर छापेमारी, जांच के लिए भेजे गए 16 नमूने

in #crime3 months ago

moti-mahal-4_1627306741.jpg
34 उर्वरक दुकानों पर छापेमारी, जांच के लिए भेजे गए 16 नमूनेrअमेठी सिटी। खरीफ सीजन में किसानों को निर्धारित रेट में आवश्यकतानुसार उर्वरक मुहैया करवाने के लिए कृषि विभाग सक्रिय हो गया है। सोमवार को एसडीएम की मौजूदगी में कृषि विभाग के अफसरों ने चारों तहसील में 34 उर्वरक दुकानों पर एक साथ छापामारी की। कार्रवाई के दौरान 16 डीएपी उर्वरक के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजते हुए कमियां मिलने पर तीन विक्रेताओं को नोटिस दिया गया।सोमवार को शुक्रवार को गौरीगंज में एसडीएम दिग्विजय के साथ उपकृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार ने तो तिलोई में एसडीएम अमित सिंह व जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह, मुसाफिरखाना में एसडीएम प्रीति तिवारी संग उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हरिओम मिश्र और अमेठी में एसडीएम आशीष सिंह संग अपर जिला कृषि अधिकारी शुभम पांडेय ने उर्वरक दुकान पर छापामारा। टीम ने दुकानों पर मौजूद स्टॉक, प्वाइंट ऑफ सेल मशीन से बिक्री, कैश मेमो समेत अन्य अभिलेखों की जांच की। जांच के दौरान 16 डीएपी उर्वरक के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। जांच के दौरान कमी मिलने पर मौर्य खाद भंडार भेलाईकला, किसान खाद भंडार बहादुरपुर व शिवम फर्टिलाइजर को नोटिस जारी कर सात दिन में साक्ष्य समेत जवाब देने को कहा। टीम ने जांच के दौरान विक्रेताओं को काश्तकारों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक एवं बीजों की बिक्री उचित मूल्य पर करते हुए कैश मेमो देने तथा खतौनी में दर्ज कृषक अंश के अनुसार उर्वरक बिक्री करने का आदेश दिया।