रात एक बजे से लगा रहे लाइन, तब मिलता है नंबर

in #crime6 days ago

aathhara-bnavata-a-bhabhavaka_6d24be8b9c1958e1deb01cfe24d4dd21 (1).jpeg
अमेठी सिटी। विभिन्न योजनाओं के साथ स्कूल और राशन कार्ड में ई-केवाईसी अनिवार्य होने से जिले में बने आधार सेंटरों पर लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। रात एक बजे से लोग सेंटरों के बाहर लाइन लगाने को मजबूर हैं। तब जाकर उनको नंबर मिल रहा है। डाकघरों में लंबी वेटिंग है। यदि कहीं सर्वर चला गया तो शाम तक आधार बनने में मुश्किल नजर आ रही है।बृहस्पतिवार को जिले के डाकघरों, बैंकों, बीईओ कार्यालय, सीएससी पर बने आधार सेंटरों के बाहर कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। अमेठी के प्रधान डाकघर व यूको बैंक, गौरीगंज स्थित फिनो पेमेंट्स बैंक आदि सेंटरों के बाहर लोगों की भीड़ दिखाई पड़ी। कुछ ऐसे छात्र, बुजुर्ग, युवा खड़े दिखे जो रात से ही लाइन लगाए हुए थे।भेटुआ के गांव हारीपुर से आए छात्र आशुतोष तिवारी, अजय यादव, शुभम यादव परिषदीय विद्यालय में पढ़ते हैं। बीआरसी आधार सेंटर बंद है। एक माह से चक्कर काट रहे हैं, भोर से लाइन लगाने के बाद आज भी छुट्टी बेकार हो गई। प्रधान डाकघर में 21 सितंबर तक फार्म बांटे गए है। इन सभी लोगों का आधार बनने के बाद 22 सितंबर को फार्म बटेगा।

वहीं, यूको बैंक में प्रतिदिन 35-40 लोगों की सुबह सूची बनाकर शाम तक उनका आधार बनाया जा रहा है। शेष अन्य को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो पूर्व में कई बैंकों में आधार कार्ड बन रहे थे, लेकिन बंद हो गए हैं।

भीड़ नियंत्रण के लिए की गई यह व्यवस्था
प्रधान डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक पवन कुमार मिश्र और पोस्ट मास्टर राम आसरे सोनकर ने बताया कि प्रतिदिन 75-80 लोगों का आधार बनवाया जा रहा है। ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए प्रतिदिन के हिसाब से 120 फार्म बांटकर उन्हें तारीख (डेट) दी जाती है। वहीं, यूको बैंक मैनेजर सौरभ सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 35 से 40 लोगों की सूची बनाकर आधार बनवाया जा रहा है।

इन केंद्रों पर नहीं बन रहा आधार कार्ड
फुरसतगंज स्थित डाकघर में करीब एक वर्ष से आधार सेंटर बंद पड़ा है। उप डाकपाल अखिलेश ने बताया कि मशीन आने के बाद संचालन शुरू कराया जाएगा। बाजारशुकुल स्थित डाकघर में बने आधार सेंटर पर एक माह से मशीन खराब है। इंचार्ज पोस्ट मास्टर आरपी सिंह ने बताया कि मशीन मुख्यालय भेजी गई है। वहां से नई मशीन मिलने के बाद कार्य शुरू होगा।
सेमरौता स्थित डाकघर में मशीन हैं, लेकिन ऑपरेटर नहीं है। उपडाकपाल प्रशांत मौर्य ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व ऑपरेटर का स्थानांतरण हो गया है, इस संबंध में पत्राचार किया गया है। भेटुआ ब्लॉक के बीआरसी स्थित आधार सेंटर में तीन माह से आधार का काम बंद है।
बीईओ डॉ. संतोष कुमार यादव ने बताया कि ऑपरेटर की आईडी ओवर हो गई है। पत्राचार किया गया है। ऑपरेटर आईडी मिलने के बाद बच्चों की परेशानी दूर होगी।
रात एक बजे से अपने पति के साथ बैंक के बाहर लाइन लगाई थी, तब जाकर आज पहला नंबर आया है। तीन दिनों की परेशानी के बाद आज आधार बन पाया। - गीता अमटाही
--
फोटो संख्या-5तीन दिनों से आधार सेंटर पर चक्कर काटना पड़ रहा है। आज तीन बजे लाइन लगाने के बाद 35वां नंबर आया है। शाम तक आधार बनने की उम्मीद है। -गीता शर्मा अमेठी

जन्मतिथि गलत हो गई है। 15 दिन से पोस्ट ऑफिस व बैंक का चक्कर काट रहा हूं। आज भी यूको बैंक आया था। विद्यालय में अवकाश लेने के बाद भी नंबर नहीं लग पाया। -छात्र आदित्य यादव

चार सितंबर को फार्म मिला है। आज दोनों बहन का नंबर मिला है। शाम तक बनने की बात कह रहे हैं। -छात्रा दीपांशी