धक्का देकर स्टेशन तक लाया गया स्पेशल कोच

in #crime6 months ago

लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रेल ट्रैक पर निहालगढ़ के पास आई तकनीकी कमी से दूसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। बृहस्पतिवार की देर शाम स्पेशल कोच लखनऊ की तरफ जा रहा था। निहालगढ़ स्टेशन के पहले स्पेशल कोच में तकनीकी कमी आ गई। किसी तरह धक्का देकर स्पेशल सैलून को स्टेशन पहुंचाया गया।स्टेशन पहुंचने के बाद स्पेशल कोच को भेजने के लिए दूसरे इंजन की डिमांड की गई है। खबर लिखे जाने तक इंजन नहीं आने से स्पेशल कोच रवाना नहीं हो सका। कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। वैसे निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के आउट पर अप साइड (लखनऊ की तरफ) पूर्वी फाटक के पास रेल ट्रैक पर आई तकनीकी कमी दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी दूर नहीं हो पाई।

ट्रेनों के आवागमन नहीं होने पर ब्लॉक जारी कर संबंधित विंग के कर्मी कमियां खोजते हुए दूर करने की कोशिश में जुटे रहे। रेल ट्रैक में आई कमी से दूसरे दिन बृहस्पतिवार को अप साइड की छह मालगाड़ी के साथ बेगमपुरा एक्सप्रेस व सुहेल देव एक्सप्रेस का परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। स्टेशन मास्टर अमित कुमार ने बताया कि कमियां दूर करने की कोशिश चल रही है। सुरक्षा व संरक्षा नियमों के बीच कार्य किया जा रहा है। ट्रेनों का परिचालन रूप से आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है।
sapashal-kaca-ka-thhakaka-lgata-hae_b701628ab538d118a3401917ed5057d2.jpeg

Sort:  

Like my news

Plz like my newd