जिला अस्पताल के मार्गों पर भरा पानी

in #crime17 days ago

jal-asapatal-ka-maraga-sa-gajarata-tamarathara_45cbb087a70478dc5406c6aebb0e2185.jpeg
अमेठी सिटी। बारिश बंद हुए 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन शहर से लेकर गांवों तक जलभराव की समस्या कायम है। जिला अस्पताल से लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस तक पानी जमा है। जिला अस्पताल में पानी भरा होने से मरीजों व तीमारदारों को परेशानी उठानी पड़ी।मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक हुई बारिश ने नगरीय क्षेत्र में जलनिकासी के बेहतर इंतजाम के दावों की पोल खोल दी। असैदापुर स्थित जिला अस्पताल को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर जलभराव हो गया है। ओपीडी को इमरजेंसी से जोड़ने वाले मार्ग पर भी पानी जमा है। बृहस्पतिवार को मरीजों को पैदल अस्पताल पहुंचने में परेशानी हो रही है। यही हाल पोस्टमाॅर्टम हाउस के सामने का है।जामो रोड स्थित मोहल्लों को जोड़ने वाले मार्ग पर भी जलभराव बना है। गांवों में भी जलभराव की समस्या बनी रही। बारिश बंद होने के 24 घंटे बाद भी रास्तों पर पानी जमा है।

जलनिकासी की व्यवस्था करवाई
प्रभारी अधिशासी अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल व पोस्टमॉर्टम हाउस में जलभराव की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पंपिंग सेट की मदद से पोस्टमॉर्टम हाउस का जलभराव समाप्त करवा दिया गया है। जिला अस्पताल संपर्क मार्गों पर जमा पानी को भी निकालने का काम चल रहा है। जल्द ही जलभराव की समस्या दूर कर दी जाएगी।
Uploading image #1...