एफबीआई ने किया उत्तर कोरियाई हैकर्स द्वारा अंजाम दी गई क्रिप्टोकरंसी की बड़ी चोरी का खुलासा

in #crime2 years ago

अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने उत्तर कोरिया के हैकरों द्वारा क्रिप्टोकरंसी की बड़ी चोरी का खुलासा किया। एफबीआई के मुताबिक, किम जोंग उन सरकार के हैकर्स ने एक वीडियो गेमिंग कंपनी की 62 करोड़ डॉलर की क्रिप्टोकरंसी चुराई। 29 मार्च को इथेरियम की ये क्रिप्टोकरंसी चुराई गई थी। अमेरिकी जांच एजेंसी के अनुसार, ये चोरी लैजारस समूह व एपीटी38 ने की है। ये हैकर डीपीआरके समूह से जुड़े हैं।1650015459.jpeg