ससुरालियों द्वारा महिलाओं का उत्पीड़न निरंतर जारी, लगाई एसएसपी से गुहार

in #crime2 years ago

मुज़फ्फरनगर:IMG-20220630-WA0010__01.jpgथाना शहर कोतवाली क्षेत्र की किदवाई नगर एक महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर सुसराल पक्ष के लोगों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप महिला का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज ना मिलने की वजह से करते हैं परेशान महिला की दी गई जानकारी के मुताबिक दो लाख रुपये नकद व मोटर साइकिल न मिलने से नाराज पति ने मारपीट कर विवाहित को घर से निकाला समाज में लोग अपनी बेटियों की शादी बड़ी धूमधाम वह मान सम्मान के साथ करते आए हैं माता पिता को यह मालूम नही होता कि आने वाले कल मे उनकी बेटी का भविष्य किया होगा पहले लोग अपनी बच्चियों की परवरिश मे दिन रात एक करके उनका लालन पालन करते है! बड़े हो जाने के बाद उनकी शादी की चिंता रात दिन सताती है! शादी हो जाने के बाद भी अगर अगर बेटियां खुश ना रह पाए इससे बड़ी बदनसीबी माता-पिता के लिए और कुछ नहीं हो सकती आए दिन दहेज उत्पीड़न के मामले न्यूज़ चैनल और अखबारों की सुर्खियों में छपते रहते हैं ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के दरबार में पहुंचा जहां एक पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता ने बताया मेरी शादी दो वर्ष पूर्व यामीन पुत्र बुंदू निवासी मोहल्ला कुरेशीयान बड़ी मस्जिद के पास ग्राम सीकरी थाना भोपा से मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी शादी में शादी में घर वालों ने 10 तोले सोने के जेवरात और सभी जरूरी सामान बतौर दहेज दिया था परंतु शादी के पहले दिन से ही पति यामीन पुत्र बुंदू सास फेमीदा और नंदे फातिमा वे फरजाना वह नंदोई आशु पुत्र फकरू निवासी ग्राम भोपा थाना ने पीड़िता को कम दहेज लाने के लिए ताने देने लगे और अतिरिक्त दहेज में दो लाख नकद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कि और शादी के 10 दिन बाद ही विवाहित को मारपीट करके घर से निकाल दिया तो उन्होंने ऐक लाख रिश्तेदारों से कर्ज लेकर ससुराल वालों को दिए परंतु यह लोगों के लेने के बाद भी खुश नहीं हुए और अतिरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल वे रुपयों की मांग करते रहे और पीड़ितों को घर में नहीं घुसने दिया वही महिला को लड़की भी पैदा हुई जिसका जनरल हॉस्पिटल में ऑपरेशन हुआ था उसका सारा खर्चा भी परिवार वालों ने ही था पीड़िता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि पति पेशेवर अपराधी है जिसका पता हमें शादी के बाद चला उसने मेरे घरवालों पर दबाव बनाकर मुकदमे में अपनी जमानत भी कराई शादी के बाद पीड़िता अपनी माता के साथ कई बार अपनी ससुराल गई लेकिन इन लोगों ने हर बार प्रार्थना को मारपीट करके बाहर निकाल दिया दिनांक 25 मार्च 2022 को लगभग शाम के 5:00 बजे उपरोक्त पति यामीन सास फमीदा नंदे फातिमा फरजाना नंदोई आशु प्रार्थी के घर आए और आते ही गाली गलौज करके बोले कि हमने तुम्हें कई बार तुमसे दो लाख नगद में मोटरसाइकिल के लिए कहा लेकिन तुमने अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया यदि 1 सप्ताह में तुम लोगों ने यह इंतजाम नहीं किया तो हम यामीन की दूसरी शादी कर देंगे पीड़िता के विरोध करने पर इन लोगों ने पीड़िता को बुरी तरह से लाखों से पीटना शुरू कर दिया पीड़िता के नंदू ने बाल खींचे जिसकी चीजें सुनकर मोहल्ले के आस मोहम्मद इमरान आदि आए और मेरी जान बचाई जाते समय यह लोग पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर चले गए पीड़िता ने एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मुजफ्फरनगर पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है।