तो दो दिन बाद मिलेगी FIR की कॉपी

in #crime2 years ago

IMG_20220624_203711.jpgक्या यही है देशभक्ति जन सेवा मामला मोटरसाइकिल चोरी का

अनूपपुर/चचाई

अनूपपुर जिले के चचाई थाना अंतर्गत चोरी, सट्टा, कबाड़, जुआ, शराब का अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है मगर थाना चचाई का स्टॉफ पूरी तरह खानापूर्ति में लगा है जब मामला ज्यादा तूल पकड़ता है तो एक दो कार्यवाही करके कोरम पूरा कर लिया जाता हैं बाकी का काम रामभरोसे छोड़ दिया गया है ऐसे में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ता जा रहा है। अपराध पर कब अंकुश लगेगा यह कह पाना मुश्किल है। चचाई DE 48 चचाई में निवास करने वाले राजेश चतुर्वेदी की घर से 22 जून की रात अज्ञात चोर गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और घर पर खड़ी मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर गाड़ी नं. MP 65 MA 5386 को चुरा ले गए जब सुबह घर के लोग उठे तो देखे की गेट का ताला टूटा हुआ है और मोटरसाइकिल गायब है जिसकी शिकायत सुबह चचाई थाना पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचे तो वहाँ ड्यूटी पर कार्यरत पुलिस ने मेरा आवेदन लेकर यह कहा गया कि आप घर चले जाओ आपकी रिपोर्ट हम दर्ज कर लिए है FIR की कॉपी 4 दिन बाद मिलेगी अब सोचनीय विषय यह है कि अगर रिपोर्ट दर्ज हो गयी है तो उसकी कॉपी देने में चचाई थाना के प्रभारी इतना आनाकानी क्यू कर रहे हैं। पीड़ित 2 दिन से बार बार थाने का चक्कर काटने को मजबूर हैं। थाना में बाहर एक स्लोगन लिखा रहता है देशभक्ति जन सेवा तो आम जनता क्या माने की ऐसी ही होती हैं जनसेवा इस मामले को जिला प्रशासन संज्ञान लेकर पीड़ित को FIR की कॉपी दिलवाने के लिए कदम उठाये।

इनका कहना है

2 दिन पहले मेरे घर से गाड़ी रात में चोरी हुई है रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो थाने में बोले 4 दिन बाद FIR की कॉपी मिल जाएगी।

राजेश चतुर्वेदी मोटरसाइकिल का मालिक

मैं पुष्पराजगढ़ चुनाव ड्यूटी में हूँ मैं अभी बात करके बताता हूँ।

बी एन प्रजापति थाना प्रभारी चचाई

Sort:  

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास
@mpnews

Good coverage sir,