बाइक लुटेरों के हौसले बुलंद लुटे पचास

in #crime2 years ago

IMG-20220625-WA0004.jpgबाइक लुटेरों के हौसले बुलंद कर्मचारी से लूटे 50 हजार कुछ दिन पहले लूटे थे 1 लाख 30 हजार
अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चैपाटी तिराहा के पास बाइक सवार लुटेरो द्वारा दिन दहाड़े एक बार फिर काॅलरी कर्मचारी का रूपये से भरा बैग को लूट कर मौके से भाग निकले। इसके पहले भी 20 जून को काॅलरी कर्मचारी दयाराम केवट निवासी चोलना से 1 लाख 30 हजार रूपये की लूट की घटना को अंजाम दे चुके है। जिस पर भालूमाड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीन दिनों मे दो बार बाइक लुटेरो द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अब लोग अब बैंक से नगद रूपये निकालने से कतरा रहे है। मामले की जानकारी के अनुसार झुमका लाल पिता भोला गोड़ उम्र 62 वर्ष निवासी सकरा चैकी केशवाही थाना बुढार ने कोतमा थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाया कि वह मीरा कालरी मे नौकरी करता है। जो 23 जून की दोपहर लगभग 12 एसबीआई बैंक भालूमाड़ा में अपने खाता से 50 हजार रूपये नगद निकालते हुये 2 एसबीआई बैंक की पासबुक तथा एक अपनी पत्नी फूलबाई का बैंक पासबुक, गैस कार्ड एवं कालरी के अन्य दस्तावेज बैग मे रखकर अपनी मोटर सायकल नंबर एमपी 65 एस 6482 से अपने घर अकेले सकरा की तरफ जा रहा था। तभी कोतमा चैपाटी तिराहा पीडीएस गोदाम के सामने पहुंचा पीछे तरफ से काले रंग की एक मोटर सायकल जिसमे 25 से 30 वर्षीय दो लड़के अपनी मोटर सायकल चलाते हुये मेरी लूना बाइक के पास आये और चलती बाइक से पीछे बैठा व्यक्ति बैग लूट कर भाग गया। जिसके बाद मेरे चिल्लाने और बाइक का अटल द्वारा तक पीछा गया। लेकिन वे मौके से फरार हो गये। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के बाइक लुटेरो के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

Sort:  

लचर पुलिस व्यवस्था

Good coverage