इलाज के नाम पर बाबा की बर्बरता, VIDEO: ओझा ने भूत भगाने के लिए युवक को बाल पकड़कर पीटा

in #crime2 years ago

BeFunky-design-24-1-780x470.jpg
(पवन डेहरिया)
लखनादौन/खंडवा। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अब भी अंधविश्वास के जाल में फंसे हुए हैं। डॉक्टरी उपचार कराने की बजाए झाड़- फूक का सहारा ले रहे हैं। बीमारी को जादू टोना का नाम देकर बाबाओं के चक्कर में पड़े रहे है। ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में इलाज के नाम पर बाबा बर्बरता पूर्वक एक युवक को पीट रहा है। वीडियो जिले के पिपलौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जुनापानी का बताया जा रहा है। जहां एक युवक को बाबा इलाज के नाम बाल पकड़कर और लातों से पीट रहा है। करीब दो मिनिट के इस VIDEO में बाबा बेरहमी से युवक की पिटाई कर रहा है। कभी उसके बाल पकड़कर पीटता, तो कभी उसे बेरहमी से खिचंते हुए उसके सिने पर अपना पैर रख देता है। वहीं आस-पास लोगों की भीड़ भी मौजूद है। फिर भी लोगों ने नहीं छुड़ाया। बताया जाता है कि वीडियो में नजर आ रहा बाबा ग्राम जुनापानी का है। मार खा रहे युवक का नाम गोपाल है। वह ग्राम इटवा रैयत का रहने वाला हैं। परिवार को शंका है कि किसी ने उस पर जादू टोना कर दिया है। इसके चलते युवक बाबा के पास पहुंचा था। वीडियो में ग्रामीण भी नजर आ रहे हैं, लेकिन वो तमाशबीन बनकर देखते रहे। वहीं कुछ युवक अपने मोबाइल से इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

किसी ने नहीं दर्ज कराई शिकायत

इस वीडियो को लेकर पिपलौद थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं हुई है। लेकिन वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे एक्शन लिया जा सकता है। बरहहाल मामला जो भी लेकिन इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि आज भी ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास कायम है।

Sort:  

https://wortheum.news/@balraj
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻