फरार संचालकों को नहीं पकड़ पाई पुलिस अब एसपी ने 10-10 हजार रुपये ईनाम किया घोषित

in #crime2 years ago

Jabalpur-Hospital-Fire (2).jpg
(पवन डेहरिया)
लखनादौन/जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में अग्निकांड मामले में फरार संचालकों पर पुलिस ने ईनाम की घोषित किया है. एसपी ने फरार संचालक डॉ. निशिंत गुप्ता, डॉ. संजय पटेल और डॉ. सुरेश पटैल पर 10-10 हजार रुपये का ईनाम रखा है. सीनियर मैनेजर विपिन पाण्डेय पर ईनाम घोषित किया गया है. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज़ किया है न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी के चार संचालकों में से एक को ही गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी संचालक निशिंत गुप्ता, डॉक्टर संजय पटेल और डॉक्टर सुरेश पटेल फरार चल रहे हैं. पुलिस ने चारों डायरेक्टर खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. विजय नगर थाने में धारा 304, 308, 34 के तहत मामला दर्ज है. अस्पताल के संचालक डॉ. निशिंत गुप्ता ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी लगाई है बता दें कि जबलपुर में न्यू लाइफ मेडिसिटी अस्पताल में 1 अगस्त को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते 3 स्टॉफ समेत 8 लोग मौत के गाल में समा गए. आग से अस्पताल की तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह जलकर खाक हो गई. हादसे के वक्त 30 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती थे. हादसे के वक्त लाइट गोल हो गई थीं, तभी जनरेटर चालू किया गया और अचानक फट गया. इसी के चलते आग लग गई. घटना जनरेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई थी।

Sort:  

हम सभी मंजिल के नजदीक पहुंच चुके है, ज्यादा से ज्यादा खबरें लगाए, खूब लाईक करें, कामेंट करें,
सभी का राजयोग शुरू होने वाला है, इसके लिए सबका साथ जरूरी है, सबके साथ से ही सबका राजयोग है।
सबका साथ, सबका विकास
👍👌🤝👍👍👍