नाबालिग लड़के को थर्ड डिग्री देने के आरोप में एसपी ने क्राइम ब्रांच स्वाट टीम को किया भंग।

in #crime2 years ago

InShot_20220803_153914938_7007.jpg

बस्ती जिले में एसपी आशीष श्रीवास्तव ने पूरी क्राइम ब्रांच स्वाट टीम पर बड़ा एक्शन लिया है, एसपी ने पूरी स्वाट टीम को दलित नाबालिग लड़के को थर्ड डिग्री देने के आरोप में भंग कर दिया, पूरे मामले की जांच एएसपी को सौप दी है, मामला बस्ती सदर कोतवाली के मनहंडीह गांव का है जहां के नाबालिग दलित युवक सुजीत को स्वाट टीम पूंछताछ के लिए ले गई, और नाबालिग लड़के के साथ थर्ड डिग्री का प्रयोग करते हुए अंदरूनी हिस्से पर जम कर पीटा, नाबालिग युवक को जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

InShot_20220803_154458379_3177.jpg
आप को बता दें बीते 25 जुलाई रात 2 बजे स्वाट टीम पीड़ित युवक सुजीत को चोरी के मामले में पूंछताछ के लिए अपने साथ ले गई, उस के साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया गया, नाबालिग युवक के अंदरूनी भाग पर जम कर पिटाई की, 25 जुलाई से 30 जुलाई तक नाबालिग युवक को स्वाट टीम ने अपने कब्जे में रखा, उस के साथ 5 दिनों तक थर्ड डिग्री देकर पूछताछ करते रहे,30 जुलाई को घर वालों को बुला कर सुरक्षित सुपुर्दगीनामा लिखा कर परिजनों को सौंप दिया, जब परिजनों को नाबालिग युवक ने अपने ऊपर आपबीती बताई और अपने साथ थर्ड डिग्री के दास्तान सुनाई तो परिजन सन्न रह गए, नाबालिग युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,
परिजनों ने पुलिस महानिदेश समेत एसपी को शिकायती पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई,

VID-20220803-WA0023_7563.jpg
एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से क्राइम ब्रांच स्वाट टीम को भाग कर दिया पूरे मामले में एएसपी की अध्यक्षता में जांच बिठा दी, परिजनों ने शिकायती पत्र में लिखा की उनके लड़के को अंदरूनी रूप से ज्यादा मारा पीटा गया, जिसका इलाज बस्ती में संभव नहीं है, उसको इलाज के लिए दस लाख रुपए दिए जाएं।

Sort:  

Good news visit my profile to

Ok