मदिरा के अवैध संग्रहण परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान

in #crime2 years ago

Screenshot_2022-09-16-20-20-46-50_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

कटनी जिले में मदिरा के अवैध संग्रहण परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान

दिनांक 16.09.2022 को जिला कटनी में अवैध मदिरा के संग्रहण परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.के. बघेल के निर्देशन में आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद में ग्राम सिहुडी, छपरा, में श्री कृष्ण कुमार पटेल आबकारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आबकारी की टीम ए द्वारा की गई कार्यवाही में कुल जप्ती 270 किलोग्राम महुआ लाहन, एवं 4 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा के कुल 5 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 14,100/- रूपये है।
उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक श्री महेन्द्र कुमार शुक्ला, आबकारी आरक्षक श्री राम सिह, श्री घरमू काछी, सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।