सीडीओ ने 03 बीडीओ से प्रा०वि०/पूर्व० माध्यम/ विद्यालयों में मीनू के अनुसार भोजन कराई जाँच*

in #crime2 years ago

कमियां पाए जाने पर दिए आवश्यक निर्देश

देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज पूर्वान्ह 09:30 बजे समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से उनके विकास खण्ड के अन्तर्गत संचालित प्रा०वि०/पूर्व० माध्यम/कम्पोजिट विद्यालयों में एम०डी०एम० के अन्तर्गत मीनू के अनुसार भोजन एवं उसकी गुणवत्ता आदि की जाँच करायी गयी जिसमें कमियों पायी गयी।
ब्लॉक बरहज के प्रा०वि०-रायपुर चकलाल में प्रमोद कुमार सहायक अध्यापक एवं रिंकू यादव शिक्षा मित्र अनुपस्थित थे। उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाये गये थे, परन्तु व्यक्तिगत कार्य से चले गये थे। इस विद्यालय में तहरी चने के दाल के साथ बनायी जा रही थी जो भीनू के अनुसार नहीं है।
कम्पोजिट विद्यालय बेलडाड, बरहज में मीनू के अनुसार तहरी बना था, परन्तु उसमें आलू एवं टमाटर नहीं डाला गया था।
प्रा०वि०, बारामुकुन्द, भलुअनी में तहरी लकड़ी पर बाहर बनायी जा रही थी तथा परिसर के अन्दर हैण्डपम्प से बदबूदार पानी निकल रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से गायब रहने वाले उपरोक्त अध्यापक एवं शिक्षा मित्र का आज का वेतन / मानदेय अवरूद्ध करते हुए कठोर कार्यवाही करायें तथा मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन न बनाये जाने के कारण स्पष्टीकरण प्राप्त कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें तथा जिला पंचायत राज अधिकारी बदबूदार पानी वाले हैण्डपम्प को तत्काल ठीक करायें।