नकली शराब का कारोबार करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग गिरफ्तार।

in #crime2 years ago

IMG-20220514-WA0013.jpgANCHOR - जनपद मुजफ्फरनगर में थाना सिविल लाइन पुलिस ने नकली शराब का कारोबार करने वाले अंतरराज्य गैंग को किया गिरफ्तार हजारों की संख्या में रैपर ढक्कन होलोग्राम सहित नकली शराब बरामद जिसमें एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा।

VO - आपको बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार चलाए जा रहे जीरो ट्रक अभियान के अंतर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस व एसओजी टीम द्वारा पांच अंतर राज्य शराब तस्कर अभियुक्तों को एमडीए ऑफिस के पीछे खाली पड़ी पुरानी खंडहर नुमा बिल्डिंग से किया गिरफ्तार थाना सिविल लाइन पुलिस ने शराब तस्करों से जब पूछताछ की गई तो शराब तस्करों ने बताया कि शराब की डिमांड मिलने पर शराब तस्कर अलग-अलग राज्यों के शहरों में नकली शराब की सप्लाई करते थे तथा उन्हें शहरों में जाकर सुनसान खंडहर पड़ी बिल्डिंग में नकली शराब तैयार कर सप्लाई करते थे। जिनकी पहचान राजीव गोयल पुत्र कृष्ण गोयल निवासी माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ,उज्जवल शर्मा पुत्र सत्य प्रकाश निवासी गांव बक्सर थाना सिंभावली जनपद हापुड़,तरुण कुमार पुत्र बाबू सिंह निवासी गांव गाजीपुर थाना खरखोदा जनपद मेरठ ,विक्रांत दुग्गल पुत्र ललित कुमार निवासी नेहरू नगर थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद,मनमोहन सिंह पुत्र कदम सिंह निवासी वसुंधरा थाना इंदिरापुरम जनपद गाजियाबाद।जिनके पास से थाना सिविल लाइन पुलिस ने 18 पेटी नकली शराब मैकडवल नंबर वन व ब्लैक एंड ब्लू व्हिस्की,200 लीटर अप मिश्रित शराब,49000 ढक्कन,17000 होलोग्राम,4000 प्लास्टिक की खाली पव्वे,6050 भिन्न-भिन्न ब्रांड के पेपर,200 लीटर ई एन ए, 5 किलोग्राम यूरिया,दो कार स्विफ्ट ओर अल्टो,एक अल्कोहल मीटर,एक छोटी टनकी टोटी लगी हुई,एक मशीन ढक्कन सील करने वाली,दो प्लास्टिक छलनी,एक टेपकटर मशीन,एक पेट्रोमैक्स, एक बैटरी टॉर्च, 20 गत्ते आदि बरामद हुए हैं। थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।