खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लात-घूसे व ईंट पत्थर,दो चोटिल

in #crime9 months ago

बिलासपुर।अवैध खनन के वाहनों आगे-पीछे करने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए।दोनों ओर से जमकर चले लात-घूसें व ईंट पत्थर से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहें दोनों पक्षों को शांत कराया और कोतवाली ले आई।मामला रविवार की देररात चकफेरी मोड़ का बताया जा रहा है।जनपद में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ द्वारा अवैध खनन व ओवरलोडिंग की रोकथाम के लिए टीम गठित की गई है।परन्तु यह टीम अभी तक क्षेत्र में अपना रसूख नही जमा पाई है।बताया जाता है कि उत्तराखंड की ओर से खनन से भरे ओवरलोड वाहन आगे-पीछे आ रहे थें।तभी वाहनों के चालक अपना वाहन आगे-पीछे निकालने को लेकर आपस में भिड़ गए,पहले दोनों में कहासुनी हुई और बाद में दोनों चालकों के समर्थक पहुंचकर और जमकर लात घूसें व ईंट पत्थर चले और हंगामा शुरू हो गया जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे खनन माफियाओं को शांत कराया और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। सोमवार को दोनों पक्षों में समझौतें के प्रयास चल रहे थें।

लाख कोशिशों के बावजूद भी क्षेत्र में अवैध खनन व ओवरलोडिंग का क्रम थमने का नाम नही ले रहा जबकि प्रशासन इस पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के दावे कर रहा है।हालांकि खनन को लेकर हंगामें व मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।