अन्नदाता से 80 हजार ठगी करने वाला गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

in #crime2 years ago

एक किसान से 80 हजार रूपये की साइबर ठगी की घटना में शामिल दो अभियुक्त मय ठगे गये रूपयों में से शेष बचे 40,000 रूपये के साथ किया गिरफ्तार-*

थाना कोसीकलाँ एवं साइबर सेल टीम मथुरा
अवगत कराना है कि थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा थाना कोसीकलाँ क्षेत्र से एक किसान से 80 हजार रूपये की साइबर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों को मय 40 हजार रूपयों के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

घटना का विवरणः-
दिनांक 09.11.2022 को थाना कोसीकलाँ के एक किसान जुगेन्द्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम सुरवारी थाना कोसीकलाँ मथुरा के मोबाइल नम्बर पर मोबाइल नम्बर 8533979772 से फोन आया, जिसने खुद को जुगेन्द्र सिंह का परिचित बताते हुए कहा की मेरे कुछ रूपये मैं आपके अकाउन्ट में डलवा रहा हूँ, बाद मैं तुम मुझे ये पैसे कैश में वापस दे देना, जिसके बाद उसने जुगेन्द्र के मोबाइल में 1 रूपये डालकर कहा कि बैलेंस चैक करके देखों तो जुगेन्द्र नें बैलेंस चैक करके कहा कि हाँ एक रूपया मेरे मोबाइल में आ गया है। तत्पश्चात मोबाइल नम्बर 8533979772 के धारक नें जुगेन्द्र सिंह को गुमराह करते हुए उन्हे कहा कि अब तुम अपना मोबाइल मेरे कहे अनुसार चलाओ तो तुम्हारे अकाउन्ट में मेरे पैस आ जाएगे, इन लोगों ने गुमराह करके 9836796462 में 23456 रुपये एक में 29300 तथा 22001 तथा 8533979172 में 1200, 1200, 1200 तीन-चार बार में जुगेन्द्र से करीब 80 हजार हड़प लिए हैं। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोसीकलाँ मथुरा पर मुकदमा वादी श्री जुगेन्द्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम सुरवारी थाना कोसीकलाँ मथुरा की तहरीर के आधार पर दिनांक 17.11.2022 को मु0अ0सं0 980/22 धारा 66C IT Act पंजीकृत किया गया।Screenshot_20221122_193810.jpg