कपडा व्यापारी को बंधक बनाकर डाली डकैती, दिनदहाडे हुई घटना से मचा हडकंंप

in #crime2 years ago

मुजफ्फरनगर। IMG-20220806-WA0088.jpgशहर की गांधी कालोनी में आज दिनदहाडे एक कपडा व्यापारी व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर चार बदमाशों ने तमंचो की नोंक पर 35 हजार की नकदी व 3 अंगूठी लूट ली और धमकी देते हुए फरार हो गये। इस घटना की सूचना मिलते ही राज्यमंत्री कपिल देव व नई मंडी सीओ हिमांशु गौरव भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला गांधी कालोनी की गली नंबर 15 आर्य समाज मंदिर के निकट अपने घर में 65 वर्षीय कपडा व्यापारी सुभाष गुलाटी अपनी पत्नी के साथ रहते हैं, जबकि उनके बेटे सूरत में रहकर कपड़े का कारोबार करते हैं। बताया जा रहा है कि आज दोपहर लगभग तीन बजे चार बदमाश उनके घर पहुंचे और तमंचो के बल पर गेट खुलवाकर वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर घर में रखी नकदी व जेवरात अपने कब्जे में ले लिए तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। बदमाशों के जाने के बाद सुभाष गुलाटी व उनकी पत्नी ने शोर मचाया, जिस पर पडौसी वहां पहुंचे और दोनों को बंधकमुक्त करने के बाद पुलिस को सूचना दी, जिस पर सीओ मंडी हिमांशु गौरव व कोतवाल सुशील सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीडित व्यापारी से पूरे मामले की जानकारी ली। डकैती की घटना की जानकारी मिलने पर मंत्री कपिल देव भी मौके पर पहुंचे और पुलिस शीघ्र ही बदमाशों की तलाश करने को कहा है। इसके बाद एसएसपी विनीत जायसवाल भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान विनीत जायसवाल पीड़ित परिवार को आश्वासन बुलाते हुए कहा कि घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने अवगत कराया कि इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए 5 टीमे गठित कर दी गई है। जिसमें एसओजी वह सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम और एसओजी टीम भी मौके पर है और अपने स्तर से जांच कर रही है साथ हि उन्होंने अवगत कराया कि इस प्रकरण में अभी तक उनके कई अहम सुराग हाथ लगे हुए हैं उन्होंने बताया कि कई फुटेज में वह कैद भी हुए हैं। और लूट की घटना को कार्य करने वाले बदमाशों ने चेहरे पर मार्क्स लगाया हुआ था।IMG-20220806-WA0067.jpg