Cyber Crime In Ludhiana: साइबर ठगाें का अजब पैंतरा, लाटरी के 25 लाख दिलाने का झांसा देकर 42 हजार रुपये ठगे

in #crime2 years ago

Cyber Crime In Ludhiana साइबर ठगाें के जाल में हर दिन लाेग फंस रहे हैं। हालात यह है कि ठग आए दिन नए नए हथकंडों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ठगों ने एक व्यक्ति को लाटरी के 25 लाख दिलाने का झांसा देकर 42 हजार रुपये ठग लिए।जागरण संवाददाता, लुधियाना। Cyber Crime In Ludhiana: भोले भाले लोगों की कमाई लूटने के लिए साइबर ठग आए दिन नए नए हथकंडों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बार 3 साइबर ठगों ने शहर में रहने वाले एक व्यक्ति को लाटरी के 25 लाख रुपये दिलाने का झांसा देकर उससे 42 हजार रुपये ठग लिए। अब थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। इंस्पेक्टर जगदेव सिंह ने बताया कि उनकी पहचान बिहार के जिला बेतिया के कमलनाथ नगर निवासी विवेक कुमार तथा असम के बोर्डूमसा तिनसुकिया निवासी लाला भगता तथा मार्गेरिटा के रूप में हुई।Jagran Logo
होम
ताज़ा
राष्ट्रीय
स्पेशल
पॉलिटिक्स
दुनिया
मनोरंजन
बिजनेस
लाइफस्टाइल
क्रिकेट
ऑटो
टेक ज्ञान
शिक्षा
आम मुद्दे
जॉब्स
फोटो गैलरी
जोक्स
कैरियर
यशस्वी प्रधान
RokeNaRuke
IPL 2022
यूक्रेन-रूस विवाद
कोरोना
विश्वास न्यूज़
Koo Studio
हिंदी न्यूज़
⁄ पंजाब
⁄ लुधियाना
Cyber Crime In Ludhiana: साइबर ठगाें का अजब पैंतरा, लाटरी के 25 लाख दिलाने का झांसा देकर 42 हजार रुपये ठगे
Cyber Crime In Ludhiana साइबर ठगाें के जाल में हर दिन लाेग फंस रहे हैं। हालात यह है कि ठग आए दिन नए नए हथकंडों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ठगों ने एक व्यक्ति को लाटरी के 25 लाख दिलाने का झांसा देकर 42 हजार रुपये ठग लिए।

VIPIN KUMAR
Publish: Sun, 22 May 2022 01:02 PM (IST)
Updated: Sun, 22 May 2022 03:21 PM (IST)
Cyber Crime In Ludhiana: साइबर ठगाें का अजब पैंतरा, लाटरी के 25 लाख दिलाने का झांसा देकर 42 हजार रुपये ठगेCyber Crime In Ludhiana: लोगों की कमाई लूटने के लिए साइबर ठग अपना रहे नए पैंतरे। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Cyber Crime In Ludhiana: भोले भाले लोगों की कमाई लूटने के लिए साइबर ठग आए दिन नए नए हथकंडों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बार 3 साइबर ठगों ने शहर में रहने वाले एक व्यक्ति को लाटरी के 25 लाख रुपये दिलाने का झांसा देकर उससे 42 हजार रुपये ठग लिए। अब थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। इंस्पेक्टर जगदेव सिंह ने बताया कि उनकी पहचान बिहार के जिला बेतिया के कमलनाथ नगर निवासी विवेक कुमार तथा असम के बोर्डूमसा तिनसुकिया निवासी लाला भगता तथा मार्गेरिटा के रूप में हुई।

Ads by Jagran.TV
यह भी पढ़ें
Weather Update: पंजाब में अगले 2 दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी; आंधी के साथ ओलावृष्टि के भी आसार

पुलिस ने एसएएस नगर की गली नंबर 2 निवासी हरीश कुमार की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। नवंबर 2021 में पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में उसने बताया कि आरोपितों ने उसे फोन करके बताया कि लक्की ड्रा के तहत उसकी 25 लाख रुपये की लाटरी निकली है।

लाटरी की रकम लेने के लिए उसे अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उनकी बातों में आकर हरीश ने विभिन्न तारीखों को उनके अकाउंट में 42 हजार रुपये ट्रांसफर करा दिए। मगर बाद में उसे पता चला कि वो लोग फ्राड थे और उसे लूट रहे थे। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी। डीए लीगल की राय लेने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।22_05_2022-cyber_crime_ludhiana_news_22734245.jpg