लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के दो साथी हथियारों के साथ गिरफ्तार, पूछताछ में किए कई बड़े खुलासे

in #crime2 years ago

Screenshot_20220726-210623_Chrome.jpgगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के दो साथी गैंगस्टर मलकीत सिंह और हरदीप सिंह को बठिंडा पुलिस ने सोमवार रात डबवाली रोड पर स्थित गांव पथराला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से सात पिस्टल बरामद किए हैं। इनमें एक 30 बोर और बाकी 32 बोर के पिस्टल शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर मलकीत सिंह और हरदीप सिंह पिछले डेढ़ वर्ष से हत्या, हत्या करने के प्रयास और फिरौती जैसे संगीन आरोपों वाले केसों में भगौडे़ चले आ रहे थे। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शार्प शूटरों द्वारा जो हथियार उपयोग किए गए हैं, उनको दोनों आरोपियों ने कई दिनों तक संभाल कर रखा था। सूत्रों ने बताया कि कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या का बदला लेने के लिए दोनों आरोपियों ने बाहर से शार्प शूटर भी बुलाए थे, जिन्होंने पुलिस कस्टडी में कबड्डी खिलाड़ी के हत्यारों को मारना था लेकिन आरोपियों का एक साथी नकोदर से पकड़ा गया था, जिसके बाद इस योजना को अंजाम देने से रोक दिया गया

मूसेवाला की हत्या के आरोपियों को दी थी पनाह
मूसेवाला की हत्या के बाद शार्प शूटर रूपा और मन्नू को इन दोनों आरोपियों ने ही पटियाला में यूनिवर्सिटी के पास एक किराये की कोठी में कई दिनों तक पनाह दी थी। सूत्रों ने बताया कि मन्नू एवं रूपा दो तीन दिन बाद ही लगातार अपना ठिकाना बदल लेते थे। सूत्रों ने बताया कि बिश्नोई एवं गोल्डी बराड़ के ये शार्प शूटर और गैंगस्टर ज्यादातर मोटरसाइकिल पर सवार होकर ही पंजाब में घूम रहे थे।

गैंगस्टर मलकीत और हरदीप सिंह भी पंजाब पुलिस की सख्ती से तंग आकर सोमवार रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरियाणा में दाखिल होने के लिए बठिंडा से जा रहे थे। इसी दौरान बठिंडा पुलिस ने मुखबरी के आधार पर इन दोनों को डबवाली रोड पर स्थित गांव पथराला के पास से पकड़ लिया। प्राथमिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बडे़ खुलासे किए हैं। मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है। पूरे मामले का खुलासा पंजाब के डीजीपी गौरव यादव चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता में करेंगे