मादक पदार्थ चूरापोस्त के साथ दो आरोपी काबू आरोपियों से 11 किलो 740 ग्राम चूरापोस्त बरामद

in #crime2 years ago

मादक पदार्थ चूरापोस्त के साथ दो आरोपी काबू

आरोपियों से 11 किलो 740 ग्राम चूरापोस्त बरामद

IMG-20220518-WA0018.jpg
नशा विरुद्ध अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को मादक पदार्थ चूरापोस्त के साथ काबु किया गया है। सीआईए झज्जर की पुलिस टीम द्वारा नशीले पदार्थ चूरापोस्त के साथ दो आरोपियों को थाना सदर झज्जर के एरिया से गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते सीआईए झज्जर के प्रभारी उपनिरीक्षक सुंदर पाल ने बताया कि सीआईए की एक पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ चूरापोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि नशे के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार व डीएसपी झज्जर राहुल देव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को मादक पदार्थ चूरापोस्त के साथ काबू करने में सफलता हासिल की गई है।
उन्होंने बताया कि सीआईए की एक पुलिस टीम झज्जर बाईपास के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि सोमबीर व सोमपाल दोनों निवासी जिला रोहतक मादक पदार्थ चूरापोस्त की तस्करी का अवैध धंधा करते है। वह एक ट्रक में चूरा पोस्त लिए हुए हैं, जो रेवाड़ी से झज्जर होते हुए रोहतक की तरफ जाएगें। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए में तैनात उप निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस झज्जर रेवाड़ी रोड पर गांव सिलानी बाईपास पहुंची। टीम द्वारा नाकाबंदी करके रेवाड़ी की तरफ से आने वाले ट्रकों पर कड़ी निगाह रखी गई। दूर से आते दिखाई दिए एक ट्रक को इशारा करके रुकवाया गया। ट्रक में बैठे चालक सहित दो व्यक्तियों को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो पकड़े गए व्यक्तियों के कब्जे से मादक पदार्थ चूरापोस्त बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 11 किलो 740 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ चूरापोस्त के साथ पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान सोमबीर निवासी गांव कबूलपुर जिला रोहतक तथा सोमपाल निवासी राजेंद्र कॉलोनी रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार थाना सदर झज्जर की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार एक आरोपी सोमपाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। चुरापोस्त के साथ पकड़े गए दूसरे आरोपी सोमबीर को पूछताछ के लिए 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।