कासगंज -आपसी सौहार्द के साथ मनायें त्यौहार , नई परंपरा की नहीं होने दी जायेगी शुरूआत-एडीएम

in #crime2 years ago

कासगंज: अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सेंट्रल पीस कमेटी की अध्यक्षता करते हुये कहा कि आगामी दिनों में चेहल्लुम, रामलीला आदि पर परंपरागत जुलूस एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। सभी जनपदवासी परंपरागत ढंग से आपसी सौहार्द एवं भाईचारे की भावना के साथ त्यौहार मनायें। किसी भी दशा में किसी के द्वारा कोई भी नई परंपरा शुरू नहीं करने की इजाजत नहीं दी जायेगी। निर्धारित मार्ग से ही परंपरागत धार्मिक जुलूस आदि निकाले जा सकेंगे। जनपद में शांति व्यवस्था बनी हुई है, कहीं कोई समस्या नहीं है। फिर भी सतर्कता जरूरी है। जनपद में सेक्टर स्कीम लागू कर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था कराकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी।

अपर जिलाधिकारी ने समस्त ईओ और डीपीआरओ को निर्देश दिये कि सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दो शिफ्टों में सफाई अभियान चलायें। बिलराम में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। जहां कहीं विद्युत तार जर्जर हैं या लटक रहें, अधीक्षण अभियंता विद्युत स्वयं देखें और उन्हें शीघ्र ठीक करा दें। रोस्टर के अलावा विद्युत कटौती न होने दें। यदि कहीं कोई समस्या हो तो अवगत करायें। एसडीएम व सीओ अपने क्षेत्र पर पूरी नजर रखें और स्थानीय समस्याओं को दूर करायें। रूट जरूर चैक कर लें।

अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुवे ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनायें। यदि कोई समस्या है तो अवगत करायें। अकारण परेशान न करें। सतर्कता बरतें कि कोई भी ताजिया या रथ की गुमटी आदि विद्युत तारों से न टकराये।

IMG-20220915-WA0038.jpgबैठक में धार्मिक गुरू, धर्म अनुयायी तथा संभ्रांत नागरिक एवं समस्त एसडीएम, सीओ व ईओ तथा सभी थानों के थाना प्रभारी, एलआईयू , विद्युत एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।