कासगंज - दहेजलोभियों ने युवती की ठुकराई शादी, डीएम के आदेश पर एफआईआर।

in #crime2 years ago

कासगंज। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर युवक पक्ष की ओर से शादी से इंकार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर पीडित ने डीएम से गुहार लगाई है। डीएम के आदेश पर सहावर थाना पुलिस ने युवक पक्ष के चार नामजदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
डीएम के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट में सहावर क्षेत्र के एक ग्रामीण ने बताया है कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता सोनू पुत्र सौदान सिंह निवासी जिरोली दादों अलीगढ़ के साथ तय किया था। रिश्ता तय होने के बाद उसकी बेटी को सभी ने प्राइवेट देखा और पसंद किया। इसके बाद सात मार्च को उसके घर गोदभराई की रस्म अदा की गई। जिसमें उसने नकदी, जेवरात, बर्तन आदि दिए। इसके बाद शादी की तिथि निर्धारित कर पीली चिठ्ठी भेजी। इसके बाद युवक पक्ष की ओर दूसरी जगह से शादी में मोटी रकम मिलने की कहते हुए उनकी बेटी से शादी करने से इंकार कर दिया। काफी कोशिशों के बाद भी उसकी बेटी का विवाह नहीं हो सका। पुलिस, प्रोजेक्ट दीदी, महिला थाना आदि में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने डीएम से गुहार लगाई। डीएम के आदेश पर सहावर थाना पुलिस ने युवक पक्ष के सोनू, योगेश, बबलू, नरेश, सौदान सिंह, किरन देवी, पिंकी निवासीगण जिरोली दादों अलीगढ़ के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।