कासगंज-प्राइवेट अस्पताल संचालक ने ली विवाहिता की जान , परिवार में मचा कोहराम।

in #crime2 years ago

कासगंज-dh760995d4443e4fd1b5c8263d3a8ca9ed_abc805e43d7e42f3890041a8f1f903be165270985411757c0c53496185cc5f0690a8d6cd2c698b886af8a2fc9d17675b0f8bcb90d0a74.jpgजिले में निजी चिकित्सालय में हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल पहुंची महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है। वह पिछले कई दिनों से गंजडुंडवारा के एक निजी अस्पताल में उपचार करा रही थी तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में निजी चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सीएमओ ने इस मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है।

सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कादरबाड़ी निवासी सचिन की 20 वर्षीय पत्नी स्वागत पांच माह की गर्भवती थी। पिछले दिनों उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन गंजडुंडवारा स्थित निजी चिकित्सक के यहां उसे ले गए। यहां लगातार कई दिनों तक उपचार जारी रहा। संबंधित चिकित्सक ने महिला अबॉर्शन कर दिया। इसके बाद उसकी हालत और नाजुक हो गई। लगातार रक्तस्राव होने लगा। जिससे चिकित्सक के हाथों भूल गए। उसने आनन-फानन में सोमवार की सुबह महिला को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखी। उपचार प्रारंभ किया लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया। पीड़ित परिजन संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।

निजी चिकित्सालय के संबंध में क्या कहते हैं सीएमओ।

सीएमओ अनिल कुमार से प्राइवेट चिकित्सालय एवं संबंधित चिकित्सक के संबंध में बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि चिकित्सक क्वालिफाइड है। उसके यहां इस तरह का केस कैसे बिगड़ गया। यह चिंतनीय है। फिर भी इस मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर चिकित्सक को दंडित किया जाएगा।